बहू ने ससुर पर लगाया ये गंभीर आरोप, कहा- जब विरोध किया तो…
सीवान:बिहार केसीवानमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मझवा निवासी रामानंद यादव की पुत्री मनीषा देवी ने अपने ससुर पर छेड़खानी करने तथा पति पर जेठानी के साथ मधुर संबंध होने का एक परिवाद पत्र सीजेएम कोर्ट में दाखिल कराया था. इस पर मुफस्सिल थाने की पुलिस की पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ अनुसंधान कर प्राथमिकी […]
सीवान:बिहार केसीवानमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मझवा निवासी रामानंद यादव की पुत्री मनीषा देवी ने अपने ससुर पर छेड़खानी करने तथा पति पर जेठानी के साथ मधुर संबंध होने का एक परिवाद पत्र सीजेएम कोर्ट में दाखिल कराया था. इस पर मुफस्सिल थाने की पुलिस की पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ अनुसंधान कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
उसने अपने आवेदन में कहा कि मेरी शादी उचक्कागांव थाने के झिरुआ निवासी सत्येंद्र कुमार के साथ 5 मार्च, 2017 को हुई थी. शादी के बाद से ही मेरे ससुर सुरेंद्र यादव की नीयत मेरे प्रति खराब थी. एक दिन मेरे कमरे में ससुर घुस गये तथा बिछावन पर पटक कर मेरे साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. शोरगुल करने के बाद मेरी सास व परिवार के अन्य लोग पहुंचे और मेरी आबरू बच सकी. उसके बाद से ससुराल वाले दहेज के लिए मुझे प्रताड़ित करने लगे. पीड़िता ने सत्येंद्र कुमार, सुरेंद्र यादव, मालती देवी, मनीषा देवी, उपेंद्र यादव को दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपित किया है.
ये भी पढ़ें… शराब के नशे में धुत्त जेलर ने महिला सिपाही के साथ किया ये काम, उसके बाद …