तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के धानुक टोले में भरतसिंह के घर से काली स्थान तक सड़क की दोनों तरफ जमीन अतिक्रमित कर ली गयी है. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यही नहीं सड़क निर्माण कार्य भी बाधित हो गया है. भरत सिंह के घर से काली स्थान तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया.
आक्रोशित ललन सिंह, धनंजय कुमार, मुजीबुल रहमान, बंशी कुमार, इंद्रजीत राम, दीपक बैठा, रंजीत मंडल, नागेंद्र प्रसाद, संदीप कुमार, पवन कुमार, हेमंत कुमार, गोविंदा कुमार, तोष मंडल, पप्पू कुमार ने बताया कि सड़क से अतिक्रमण हटवाने के लिए जिलाधिकारी, बड़हरिया के सीओ से कई बार लिखित शिकायत की गयी है.
पदाधिकारियों द्वारा आश्वासन तो मिला, लेकिन अभी तक सड़क को अतिक्रमणमुक्त नहीं कराया गया. सीओ गौरव प्रकाश ने बताया कि इसकी जानकारी मुझे नहीं थी. अब अपने स्तर से जांच करवाते हुए जल्द ही सड़क को अतिक्रमणमुक्त करवा दिया जायेगा और सड़क निर्माण कार्य भी होगा. विकास में बाधा डालने वालों को नहीं बख्शा जायेगा.