जेल में मोबाइल बरामदगी में दो पुलिसकर्मियों ने दी गवाही
सीवान : एसीजेएम तीन पंकज चौहान की अदालत में मंडल कारा सीवान के वार्ड नंबर 10 से इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा के पास से मोबाइल की बरामदगी के मामले में अभियोजन की तरफ से एसडीपीओ नरेंद्र कुमार राय ने दोनों पुलिसकर्मी गवाहों की हाजिरी दी तथा परीक्षण कराया. गवाहों ने परीक्षण के दौरान […]
सीवान : एसीजेएम तीन पंकज चौहान की अदालत में मंडल कारा सीवान के वार्ड नंबर 10 से इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा के पास से मोबाइल की बरामदगी के मामले में अभियोजन की तरफ से एसडीपीओ नरेंद्र कुमार राय ने दोनों पुलिसकर्मी गवाहों की हाजिरी दी तथा परीक्षण कराया.
गवाहों ने परीक्षण के दौरान प्राथमिकी का समर्थन किया. बचाव पक्ष के अधिवक्ता अनिल तिवारी ने जिरह पूरा किया. गवाह सुशील कुमार सुमन घटना के समय मंडल कारा सीवान में जमादार के पद पर पदस्थापित था. अभी वह केंद्रीय कारा मोतिहारी में है.
दूसरा राजेश कुमार मंडल कारा सीवान में डाक पाल था, जो आरा जेल में पदस्थापित है. इस मामले में तत्कालीन मंडल काराधीक्षक विद्यु कुमार भारद्वाज के लिखित आवेदन पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 526/16 दर्ज किया गया था.
प्राथमिकी में उल्लेखित है कि जिला प्रशासन के आदेश पर 21 दिसंबर, 2016 को प्रशासन द्वारा छापेमारी की गयी थी, जिसमें वार्ड नंबर 10 में रह रहे अमरजीत कुशवाहा के पास से मोबाइल, बैट्री, सिम व चार्जर जब्त किये गये थे. आरोपित नौतन थाने के खलवा गांव के रहनेवाले हैं, जो चिल्हमरवा दोहरे हत्याकांड के मामले में अब भी मंडल कारा सीवान में बंद हैं. मंगलवार को जेल द्वारा एसीजेएम तीन की अदालत में पेशी करायी गयी.