33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हत्या मामले में आरोपित मां-बेटी गिरफ्तार

महाराजगंज : शहर के पुरानी मठ (बाला जी के मठ) के समीप मंगलवार को पसनौली निवासी चंदन कुमार का चाकू से गोदा हुआ शव पुलिस ने बंद कमरे से बरामद किया था. उक्त कमरे में किरायेदार के रूप में रह रही महिला अपने पुत्र व पुत्रियों के साथ फरार थी. इसके बाद मृतक की मां […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

महाराजगंज : शहर के पुरानी मठ (बाला जी के मठ) के समीप मंगलवार को पसनौली निवासी चंदन कुमार का चाकू से गोदा हुआ शव पुलिस ने बंद कमरे से बरामद किया था. उक्त कमरे में किरायेदार के रूप में रह रही महिला अपने पुत्र व पुत्रियों के साथ फरार थी. इसके बाद मृतक की मां रूबी देवी के आवेदन देकर पुलिस ने किराये के कमरे में रहने वाली मां-बेटी पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि शहर के पुरानी मठ के समीप केशरी रामलखन स्मृति सदन के एक कमरे में युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी थी.
हत्यारोपित शव को कमरे के अंदर ही छोड़ दिया था. पुलिस ने मृतक की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर किराये के कमरे में रहने वाली दारौंदा थाना क्षेत्र के बसवरिया टोला निवासी स्व मुन्ना महतो की पत्नी ज्योति देवी की गिरफ्तारी कर लिया.
जानकारी के अनुसार महिला और युवक के बीच प्यार का मामला चल रहा था. जिसे ले युवकों के परिजनों से कई बार उसकी कहासुनी भी हुई थी. इधर चर्चा है कि आये दिन हो रहे विवाद को ले चंदन व महिला से विवाद के साथ हाथापाई हुई थी.
जिसे ले विधवा ने चाकू से प्रहार कर चंदन को मौत के घाट उतार दिया और अपने दो पुत्री और पुत्र के साथ मौके से फरार हो गयी थी. इधर पुलिस ने फरार विधवा पत्नी ज्योति देवी और उसकी पुत्री काजल कुमारी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
पूछताछ के दौरान आरोपित विधवा ने बताया कि हत्या के दिन वह दिल्ली में थी. वह किसी काम से दिल्ली गयी थी. इंस्पेक्टर अनिल कुमार मिश्र ने बताया हत्या में संलिप्त किसी को नहीं बक्सा जायेगा. फिलहाल पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है.
हत्यारोपित मां व बहन के साथ दो मासूम भी पहुंचे जेल
चंदन हत्याकांड की नामजद विधवा ज्योति व उसकी पुत्री काजल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार ज्योति व उसके पुत्री काजल के साथ उसके दो मासूम बच्चों को भी जेल में समय काटना होगा.
क्योंकि आरोपित ज्योति को काजल के अलावे छह वर्षीय पुत्र व चार वर्षीय पुत्री है. इनकी देखरेख करने वाला घर पर कोई नहीं है. पति की मौत के बाद आरोपित बच्चों के साथ महाराजगंज में रहती थी. फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके दोनों मासूम पुत्र व पुत्री भी उसके साथ जेल गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels