जमीन विवाद में मारपीट, दो महिलाओं समेत आठ घायल
बसंतपुर : थाना क्षेत्र के बसावं नवका टोला में रविवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के दो महिलाओं समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मारपीट में घायल बसांव नवका टोला के राजेश कुमार, प्रेम नंदन महतो, मदन महतो, रवींद्र महतो, हरेंद्र महतो, […]
बसंतपुर : थाना क्षेत्र के बसावं नवका टोला में रविवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के दो महिलाओं समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
मारपीट में घायल बसांव नवका टोला के राजेश कुमार, प्रेम नंदन महतो, मदन महतो, रवींद्र महतो, हरेंद्र महतो, गीता देवी, धनपति देवी व मंजेश कुमार को बसंतपुर पीएचसी लाया गया. जहां डॉ कौशक परवेज ने सभी घायलों की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद सीवान रेफर कर दिया.
इधर सदर अस्पताल में रामानंद ने बताया कि पूर्व से चल रहे जमीन विवाद को लेकर रविवार की सुबह गांव के रवींद्र महतो अपने पुत्र राजेश कुमार, भतीजा उमेश कुमार, मदन महतो परिवार के साथ मेरी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे थे, जिसका विरोध मेरा भतीजा हरेंद्र महतो और उसके पिता परमानंद महतो ने किया तो रवींद्र और उनके परिवार के सभी लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया.
इस मामले में दूसरे पक्ष का कहना है कि यह जमीन हमारी है. तभी परमानंद महतो अपने परिवार के साथ आये और हम लोगों पर हमला कर दिया. इस घटना में राजेश कुमार सहित उनके परिवार के छह लोग घायल हो गये.