लूट की तीन बाइकों के साथ पुिलस ने दो लुटेरों को पकड़ा
सीवान : जिले के सिसवन थाना के पुलिस ने दो बाइक चोरों को लूट की तीन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल फोन तथा लूटी गयी मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद हुए है.पकड़े गये अपराधियों में सद्दाम खान तथा मेराज खान है. दोनों एमएच नगर हसनपुरा थाना के खाजेपुर कला […]
सीवान : जिले के सिसवन थाना के पुलिस ने दो बाइक चोरों को लूट की तीन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल फोन तथा लूटी गयी मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद हुए है.पकड़े गये अपराधियों में सद्दाम खान तथा मेराज खान है. दोनों एमएच नगर हसनपुरा थाना के खाजेपुर कला गांव के निवासी है.
पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने बताया कि 27 जनवरी को रघुनाथपुर थाना के कजरासन गांव निवासी जितेंद्र कुमार पंडित अपने चाचा विदेशी पंडित के साथ बाइक से अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान एमएच नगर थाना के शेखपुरा नहर के समीप रात्रि करीब 9.30 बजे तीन अपराध कर्मियों द्वारा चाकू का भय दिखा कर मोटर साइकिल दो मोबाइल तथा चार हजार रुपया लूट लिया था.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में पाया कि एमएच नगर थाना के खाजेपुर कला निवासी सद्दाम खान, मेराज खान, शारूख खान तथा मुमताज खान ने घटना का अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये दो लुटेरों के पास से लूट की मोबाइल तथा लूट के बाइक का पार्ट्स भी बरामद किया गया है.
बरामद मोटरसाइकिलों में से एक हीरो कंपनी का स्पलेंडर बाइक है. जो नगर थाने से चोरी किया गया था. इसके संबंध में नगर थाना कांड संख्या 170/19 दस मार्च को दर्ज किया गया है.
पकड़े गये अपराधी सद्दाम खान के विरुद्ध नगर थाना में एक हत्या का मामला कांड संख्या 693/16 दर्ज है. मेराज खान के विरुद्ध सिसवन थाना में कांड संख्या 57/18 दर्ज है. जिसमें फरार चल रहा था. एसपी ने बताया कि सद्दाम खान गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना के एक लूट के मामले कांड संख्या 67 /13 में आरोपित है.
गिरफ्तार अपराधियों का इतिहास खंगाल रही पुलिस : चोरी की तीन बाइक, मोबाइल, लैपटॉप, बाइक पार्ट्स के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े सद्दाम व मो. मेराज का पुलिस अपराधिक इतिहास खंगाल रही है. पुलिस ने बताया कि सद्दाम खान के विरुद्ध नगर थाना सीवान में कांड संख्या 693/16 दिनांक 25 नवंबर 16, धारा 302,201,/34 दर्ज है.
जबकि मेराज खान सिसवन/एम एच नगर कांड संख्या 57/18 दिनांक 25 अगस्त 18, धारा 147,148,149,342,188,427,435,379,295 (ए), 296,504,506/34 एवं आर्मस एक्ट में फरार चल रहा था. वहीं फरार चल रहे मो. शारुख व मो. मुमताज की गिरफ्तारी के लिए
छापेमारी जारी है.