असामाजिक तत्वों ने अमलोरी-सरसर स्टेशन पर लगायी दो दुकानों में आग

सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलोरी-सरसर रेलवे स्टेशन स्थित किराना दुकान में असामाजिक तत्वों के ने आग लगाये जाने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. इस घटना के बाद से पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अमलोरी सरसर स्थित रेलवे स्टेशन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2019 6:56 AM
सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलोरी-सरसर रेलवे स्टेशन स्थित किराना दुकान में असामाजिक तत्वों के ने आग लगाये जाने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. इस घटना के बाद से पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अमलोरी सरसर स्थित रेलवे स्टेशन पर दिनेश प्रसाद की दुकान थी.
रात्रि में दुकान बंद कर वे अपने घर चले गये. रात्रि में ही किसी ने सूचना दिया कि आपके दुकान में आग लग गया है. इसके बाद जब तक वे यहां पहुंचते की सभी दुकान के समान जलकर राख हो गया था. इसके बाद किसी तरह से लोग आग पर काबू पा सका.
वे कुछ ही दिन पहले होली पर्व को लेकर सामान भी लेकर आये थे ताकि होली में बेचा जा सके. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पीड़ित ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दिया है.
इसी तरह सरसर बाजार स्थित शंभु राम की पानी दुकान में भी अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा आग के हवाले किये जाने से हजारों मूल्य के समान जलकर राख हो गया है. दोनों दुकान के एक भी समान नहीं बचा हुआ है.
घटना की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ गयी. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच में जुट गयी है. इधर होली पर्व को लेकर विशेष ध्यान क्षेत्र में दिया जा रहा है. गश्ती दल को भी क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version