असामाजिक तत्वों ने अधेड़ को मारा चाकू

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के चैनछपरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुए शराब के नशे में धुत असामाजिक तत्वों ने एक अधेड़ को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बेहोशी की अवस्था में परिजनों ने घायल को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने घायल की चिंताजनक हालत देखते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 5:35 AM

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के चैनछपरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुए शराब के नशे में धुत असामाजिक तत्वों ने एक अधेड़ को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बेहोशी की अवस्था में परिजनों ने घायल को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने घायल की चिंताजनक हालत देखते हुए सदर अस्पताल, सीवान रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल चैनछपरा निवासी मंगल महतो के पुत्र प्रभु महतो बताया जाता है.

प्रभु महतो ने थाना में आवेदन में कहा है कि वे रविवार रात में भोजन करने को लेकर अपने बथान में जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाएं बैठे चैन छपरा निवासी रामलाल महतो के पुत्र धागा महतो, सुदर्शन महतो के पुत्र मनोज महतो, मोती महतो के पुत्र मुन्नी लाल महतो, धरम महतो के पुत्र जितेंद्र महतो, परगन महतो में पुत्र बहारन महतो आदि शराब के नशे में चाकू से हमला कर दिया.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित का आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैंं. इधर घायल प्रभु महतो ने बताया कि सभी आरोपी दिन में घर पर आकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version