आभूषण दुकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी
सीवान : शहर के सराय ओपी थाना क्षेत्र स्थित मखदूम सराय डीहा मुहल्ला में अपराधियों ने एक आभूषण की दुकान से तकरीबन दो लाख रुपये मूल्य के गहने सहित बर्तन की चोरी कर ली. घटना रविवार की रात्रि की है. चोरी की जानकारी दुकानदार को सुबह तब हुई जब आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना […]
सीवान : शहर के सराय ओपी थाना क्षेत्र स्थित मखदूम सराय डीहा मुहल्ला में अपराधियों ने एक आभूषण की दुकान से तकरीबन दो लाख रुपये मूल्य के गहने सहित बर्तन की चोरी कर ली. घटना रविवार की रात्रि की है. चोरी की जानकारी दुकानदार को सुबह तब हुई जब आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना दी.
मामले में पुलिस अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. घटना के संबंध में दुकानदार परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि रविवार की दोपहर अपनी प्रतिष्ठान राहुल ज्वेलर्स को बंद कर घर चला गया.
सोमवार की सुबह छह बजे दुकान के आसपास के लोगों द्वारा पता चला कि मेरे दुकान में चोरी हो गयी है. जब दुकान पहुंचा तो देखा कि ताला तोड़कर दुकान में रखे आठ हंडा, 30 ग्राम सोना, जो कि ग्राहकों द्वारा रिपेयरिंग करने के लिए दिया गया था और चांदी के 300 ग्राम आभूषणों की चोरी कर ली गयी है.
दुकानदार ने बताया कि वह प्रतिदिन दुकान में ही रात में सोता था. परंतु कुछ दिनों से तबीयत खराब होने के कारण वह अपने घर पर सो रहा था. दुकान से चोरी के दौरान उपयोग में लाये गये एक सरिया भी मिला है. चोरी के दौरान तिजोरी की चाबी गल्ला में होने की बात परमेश्वर ने बतायी.
इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. मामले में पीड़ित द्वारा थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि पुलिस अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.