एमएचनगर के मंद्रौली में 14 वर्ष पूर्व हुई कामेश्वर राम की मौत की याद हुई ताजा
सीवान : एमएचनगर थाना क्षेत्र के मंद्रौली गांव निवासी युवक की हत्या की घटना 14 वर्ष हुई लहेजी निवासी कामेश्वर राम की मौत की घटना की याद ताजा कर दी. हो भी क्यों न कामेश्वर राम की मौत के भी जिम्मेदार अशोक यादव के परिवार के सदस्य हुए थे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीमुगलकाल में ‘जजिया’ […]
सीवान : एमएचनगर थाना क्षेत्र के मंद्रौली गांव निवासी युवक की हत्या की घटना 14 वर्ष हुई लहेजी निवासी कामेश्वर राम की मौत की घटना की याद ताजा कर दी. हो भी क्यों न कामेश्वर राम की मौत के भी जिम्मेदार अशोक यादव के परिवार के सदस्य हुए थे.
हालांकि इस मामले को पंचायती के माध्यम से रफा कर दिया गया था. गौरतलब हो कि लहेजी निवासी कामेश्वर राम अशोक के पड़ोसी गणेश यादव का चार पहिया वाहन 407 वर्ष 2004 व 05 में चलाता था. इसी दरम्यान उसका किसी से हो गया. इसकी जानकारी होने के बाद अशोक यादव के परिवार वालों ने उसे मारपीट कर अधमरा कर दिया.
उसकी इलाज के दरम्यान मौत हो गयी थी. परंतु ठीक 14 वर्ष बाद इस परिवार के कहर का शिकार गांव निवासी एक युवक हो गया. अशोक की पुत्री से प्यार करने पर उसे मौत के घाट उतार दिया गया.