कट्टे और कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने सीसीए एक्ट-तीन के प्रस्ताव में भेजा था अपराधी का नाम
मैरवा : स्थानीय थाने की पुलिस ने गुठनी मोड़ के समीप अपराधियों के एकत्रित होने की सूचना पर छापेमारी की. जहां अपराध की योजना बना रहे अपराधियों ने पुलिस को देख भागने लगे. पुलिस ने एक अपराधी को दबोच लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी की पहचान मैरवा के श्रीनगर मुहल्ले के […]
मैरवा : स्थानीय थाने की पुलिस ने गुठनी मोड़ के समीप अपराधियों के एकत्रित होने की सूचना पर छापेमारी की. जहां अपराध की योजना बना रहे अपराधियों ने पुलिस को देख भागने लगे. पुलिस ने एक अपराधी को दबोच लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे.
गिरफ्तार अपराधी की पहचान मैरवा के श्रीनगर मुहल्ले के हरेंद्र कुशवाहा के रूप में हुई है. इस पर दर्जनों मैरवा थाने में प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस ने पूछताछ कर जेल भेज दिया. घटना के क्रम में बताया जाता है की हरेंद्र सिंह अपने तीन साथियों के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था.
जैसे ही थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली तो मौके पर पहुंच कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. मगर दो भागने में कामयाब रहे. इसके बाद पुलिस ने दोनों अपराधियों की पहचान कर लिया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. वहीं गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक कट्टा व तीन कारतूस बरामद कर जब्त कर लिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर मैरवा थाना में कांड संख्या 18/9, धारा 392, कांड संख्या 128/11 धारा 341, 323, 379 कांड संख्या 141/11 धारा 341, 323, 379 कांड संख्या 15/13 धारा 302/34 कांड संख्या 214/13 धारा 341, 323, 307/34 कांड संख्या 42/15 धारा 148, 149, 323, 323, 307, 379 एवं एसी एंड एसटी एक्ट कांड संख्या 138/15 धारा 25 आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले दर्ज है.
थाना प्रभारी ने बताया कि पांच अपराधियों पर सीसीए तीन एक्ट के प्रस्ताव भी भेजा था. जिसमें दो को गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है. वहीं अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इधर पुलिस गिरफ्तार सहित फरार अपराधियों के इतिहास को खंगाल रही है.