योगेंद्र पांडे हत्याकांड मामले में नहीं हुई गवाही

सीवान : मंडल कारा में गठित विशेष न्यायाधीश सह एडीजे वन विनोद शुक्ल की अदालत में अभियोजन द्वारा भाजपा नेता योगेंद्र पांडे हत्याकांड के मामले में भाई आरएस पांडे की हाजरी दी गयी थी. लेकिन तिहाड़ जेल से शहाबुद्दीन की पेशी नहीं कराएं जाने के कारण गवाह की गवाही नहीं हो सकी. जानकारी मिली की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2019 1:47 AM

सीवान : मंडल कारा में गठित विशेष न्यायाधीश सह एडीजे वन विनोद शुक्ल की अदालत में अभियोजन द्वारा भाजपा नेता योगेंद्र पांडे हत्याकांड के मामले में भाई आरएस पांडे की हाजरी दी गयी थी. लेकिन तिहाड़ जेल से शहाबुद्दीन की पेशी नहीं कराएं जाने के कारण गवाह की गवाही नहीं हो सकी.

जानकारी मिली की उसी समय मुजफ्फरपुर के सीबीआइ अदालत में पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मामले में गवाही चल रही थी. जहां वीसी द्वारा पेशी की गयी थी.
बता दे कि 13 जुलाई 98 को बबुनिया मोड़ स्थित दूबे पंप के पास शहाबद्दीन व उनके समर्थकों ने योगेंद्र पांडे की हत्या कर दी थी. अन्य दो मामला राजीव रोशन हत्याकांड से जुड़ा था. इस मामले में अभियोजन साक्षी को प्रस्तुत करने के लिये कोर्ट ने दस्ती सम्मन देने का आदेश दिया. मामले में 12 अप्रैल को गवाही होनी है.
शंकर हत्याकांड में पटना डीएसपी ने दी गवाही
सीवान. एडीजे सात पन्ना लाल की अदालत में अभियोजन के तरफ से एपीपी तारकेश्वर प्रसाद ने तत्कालीन मुफस्सिल थानाध्यक्ष व पटना के डीएसपी बीके शाही की शंकर यादव हत्याकांड के मामले में हाजरी दी.
गवाह का गुरुवार को दूसरे दिन परीक्षण कराया. जिरह के लिए आठ अप्रैल को तिथि निर्धारित की गयी. बता दे कि 22 नवंबर 2008 को मुफस्सिल थाना के सुदर्शन चौक के पास सुबह सात बजे अपराधियों ने एके-47 से गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक के भाई चंद्रेश्वर यादव ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
बीके शाही ने घटना का पूर्ण रूप से समर्थन किया है. इस मामले में श्रीनगर के एकरार अहमद, मोहदीपुर का कृष्णा पांडे, गंधु छापरा का त्रिभुवन तिवारी, पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर थाना के दरियापुर तिवारी टोला निवासी संतोष मिश्रा आरोपित है. समय अभाव के कारण बचाव पक्ष के अधिवक्ता इष्टदेव तिवारी व प्रदीप मिश्रा ने गवाह का जिरह के लिए समय की मांग की.
जहरीला पदार्थ खाने से युवक की हालत गंभीर
सीवान. मैरवा थाना क्षेत्र के मिश्रौली में शौच कर वापस लौट युवक की हालत गंभीर हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन सदर अस्पताल में भर्ती कराया. युवक सुबह चंवर में शौच करने गया था. लौटते समय चंवर से युवक हाथ पैर धो कर लौटा. घर पहुंचते ही वह मुंह से लार गिरने लगा और बेहोश हो गया. लोगों में चर्चा है कि युवक कही जहर तो नहीं खाया है. युवक की पहचान मिश्रौली निवासी उपेंद्र कुमार के रूप में की गयी.

Next Article

Exit mobile version