Loading election data...

बिहार : सिग्नल पैनल फेल होने से ट्रेनों का परिचालन बाधित, वैशाली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें हुई लेट

सीवान: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के आरआरआइ सिग्नल पैनल के फेल होने से सीवान छपरा रेल मार्ग ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ. छपरा के सिग्नल पैनल के फेल होने के कारण छपरा जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को मैनुअल तरीके से परिचालन किया गया. इस कारण मैनुअल परिचालन में अधिक समय लगने के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2019 5:12 PM

सीवान: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के आरआरआइ सिग्नल पैनल के फेल होने से सीवान छपरा रेल मार्ग ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ. छपरा के सिग्नल पैनल के फेल होने के कारण छपरा जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को मैनुअल तरीके से परिचालन किया गया. इस कारण मैनुअल परिचालन में अधिक समय लगने के कारण इस रूट से चलने वाली ट्रेन काफी विलंब से चली.

12553 वैशाली एक्सप्रेस एक घंटे, 12565 बिहार संपर्क क्रांति दो घंटे, छपरा से गोरखपुर जाने वाली 55019 वाली ट्रेन चार घंटे, हटिया से गोरखपुर जाने वाली 15027 मूवी एक्सप्रेस 3:30 घंटे, डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ को जाने वाली 15903 एक्सप्रेस ट्रेन डेढ़ घंटे, 13019 बाघ एक्सप्रेस चार घंटे तथा पाटलिपुत्र से लखनऊ को जाने वाली 12529 सुपर फास्ट ट्रेन दो घंटे विलंब से चली. ट्रेनों केविलंब से चलने के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version