पुलिस पर फायर करने वाले आरोपित का सरेंडर

सीवान : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पुलिस पर फायरिंग करने वाला आरोपित अंशु सिंह उर्फ गोलू सिंह मंगलवार को सरेंडर कर दिया. आरोपित जीबी नगर थाना के माधोपुर का रहने वाला है. उस पर लगभग एक दर्जन आपराधिक मुकदमा दर्ज है. जीबी नगर थाना पुलिस कांड संख्या 20/19 में उसे गिरफ्तार करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 7:31 AM

सीवान : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पुलिस पर फायरिंग करने वाला आरोपित अंशु सिंह उर्फ गोलू सिंह मंगलवार को सरेंडर कर दिया. आरोपित जीबी नगर थाना के माधोपुर का रहने वाला है. उस पर लगभग एक दर्जन आपराधिक मुकदमा दर्ज है. जीबी नगर थाना पुलिस कांड संख्या 20/19 में उसे गिरफ्तार करने के लिए दरवाजे पर गयी थी.

उसी दौरान आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग की थी. पुलिस ने भी उस पर दो चक्र गोली चलायी थी. लेकिन वह भागने में सफल हो गया था. पुलिस के दबाव पर न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. उसे सीजेएम सुधीर सिन्हा ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है. बताते चले कि असगर अली उर्फ मस्तान बाबा से रंगदारी मांगने के मामले में गोलू जीबी नगर थाना कांड संख्या 20/19 में आरोपित था.
उसे गिरफ्तार करने के लिये पुअनि शैलेंद्र राय पुलिस बल के साथ दरवाजे पर गये थे. जहां आरोपित गोलू सिंह तथा पुलिस के बीच गोली चली थी. इस घटना को लेकर पुअनि शैलेंद्र राय ने गोलू के खिलाफ जीबी नगर थाना कांड संख्या 22/19 दर्ज किया था.

Next Article

Exit mobile version