profilePicture

सदर अस्पताल से नवजात बच्ची की चोरी

बुर्के में आयी महिला ने पहले परिजनों से की दोस्ती इसके बाद पलक झपकते ही बच्ची को ले भागी सीवान : सदर अस्पताल के महिला वार्ड से बुधवार को दोपहर में बुर्के वाली महिला ने एक दो दिन की बच्ची को चुरा कर फरार हो गयी. बच्ची चोरी की सूचना जब अस्पताल प्रशासन को मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2019 1:25 AM
  • बुर्के में आयी महिला ने पहले परिजनों से की दोस्ती
  • इसके बाद पलक झपकते ही बच्ची को ले भागी
सीवान : सदर अस्पताल के महिला वार्ड से बुधवार को दोपहर में बुर्के वाली महिला ने एक दो दिन की बच्ची को चुरा कर फरार हो गयी. बच्ची चोरी की सूचना जब अस्पताल प्रशासन को मिली तो स्वास्थ्यकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया.
सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी लेकर जांच में जुट गयी. मैरवा थाने के परछुआ गांव निवासी कमलेश यादव की पत्नी सीमा यादव को मंगलवार को सिजेरियन से एक बच्ची हुई थी.
ऑपरेशन के बाद जच्चा व बच्चा को महिला वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह चार बजे एक बुर्के में महिला आयी तथा महिलाओं से दोस्ती कर बातचीत करने लगे. इस दौरान वह बच्ची को गोद में लेकर खिलाया भी.
परिजन ने बताया कि दोपहर 12 बजे उस महिला ने लड़की के दादी से बच्ची को खेलाने के लिए मांगा तथा उसे लेकर बरामदे में गयी. कुछ देर बाद परिजनों ने देखा तो बुर्के वाली महिला गायब थी. हालांकि परिवार के पुरुष वार्ड के बाहर ही बैठे थे. उनको इस घटना की भनक तक नहीं लगी.
परिजनों ने सदर अस्पताल सहित आसपास के क्षेत्रों में महिला की खोज की लेकिन नहीं मिली. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सदर अस्पताल के सीसीटीवी के फुटेज को देखना चाहा तो अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया गया कि सुबह से एसी बनाने के लिए सीसीटीवी के डीवीआर की लाइन काटी गयी थी.
इस कारण रिकाॅर्डिंग नहीं हुई है. सिविल सर्जन डॉ अशेष कुमार ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले सुरक्षाकर्मियों को फटकार लगायी तथा निर्देश दिया कि वार्ड में एक से अधिक अटेंडेंट को नहीं रहने दें. बच्ची के पिता ने नगर थाने की पुलिस को लिखित शिकायत दी.
सीसीटीवी में कैद नहीं चोरी करने वाली महिला
नवजात की चोरी के बाद अस्पताल प्रशासन व नगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने गयी तो देखा कि कैमरा ही बंद था. इसे देख परिजन भड़क उठे और रोने लगे कि अब हमारे बच्ची का पता कैसे चलेगा. लोगों में चर्चा थी कि यदि कैमरा चालू होता तो बच्ची का पता चल जाती अब बच्ची व चोर का पता कैसे चलेगा.
बच्ची की चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था की खोली पोल
सदर अस्पताल से नवजात बच्ची की चोरी की घटना ने सदर अस्पताल की सुरक्षा की पोल जरुर खोल दिया है. सुबह चार बजे से एक अज्ञात महिला वार्ड में मौजूद थी. इसकी जानकारी न तो महिला कर्मचारियों को हुई और न सुरक्षाकर्मियों को. महिला वार्ड में प्राय: ऐसा देखा जाता है कि प्रसव कराने आयी महिलाओं को प्रसव के बाद जाने के समय भर्ती किया जाता है.
इसलिए पता नहीं चल पता है कि वार्ड में बेड पर सोयी महिला कौन मरीज है या अनजान महिला? महिला वार्ड का एक भी ऐसा बेड देखने को नहीं मिलता है. जिस पर मरीज के साथ तीन-चार उसके परिजन नहीं बैठे हों. मरीज के साथ पुलिस अटेंडेंट भी महिला मरीज के साथ रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version