10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान : सट्टेबाजी में हार के बाद किया जदयू नेता के बेटे को अगवा, शव बरामद

सीवान/बड़हरिया : पकड़ी मोड़ से बुधवार की शाम में अपहृत दिवंगत जदयू नेता इ सुरेंद्र पटेल के पुत्र राहुल कुमार का शव दारोगा हाता व बभनौली चंवर से बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं,अपहरण में उपयोग की गयी बाइक, खून लगा चाकू व खून लगा पैंट […]

सीवान/बड़हरिया : पकड़ी मोड़ से बुधवार की शाम में अपहृत दिवंगत जदयू नेता इ सुरेंद्र पटेल के पुत्र राहुल कुमार का शव दारोगा हाता व बभनौली चंवर से बरामद किया गया.
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं,अपहरण में उपयोग की गयी बाइक, खून लगा चाकू व खून लगा पैंट भी जब्त किया गया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि आइपीएल की सट्टेबाजी में पैसे हारने के बाद फिरौती के लिए राहुल का अपहरण किया था. लेकिन पुलिस की गतिविधि तेज होने के बाद पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी बुआ के यहां रह कर करता था पढ़ाई : राहुल शहर के बंगाली पकड़ी मोहल्ले में अपनी बुआ के यहां रहता था.
वह केंद्रीय विद्यालय, सीवान में सातवीं कक्षा का छात्र था. बुधवार की देर शाम खेलने जाने के क्रम में राहुल कुमार का अपहरण कर लिया गया था. बुधवार की रात करीब 8:10 बजे राहुल के चचेरे भाई राजीव रंजन के मोबाइल पर कॉल कर जब अपहरणकर्ताओं ने 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की, तो परिजनों के होश उड़ गये. पुलिस ने काफी प्रयास के बाद विक्की कुमार को बुधवार की रात साढ़े दस बजे गिरफ्तार किया.
सभी आरोपित साथ में खेलते थे क्रिकेट
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि इस मामले में विक्की कुमार सिंह सहित बंगाली पकड़ी के पप्पू कुमार सिंह, नगर थाने के फतेपुर निवासी अभिषेक कुमार सिंह व अभिनव कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी युवक राहुल की जान-पहचान के हैं. वह इनके साथ क्रिकेट खेलता था. सट्टेबाजी में पैसा हारने के बाद अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के लिए छात्र का अपहरण किया था.
सट्टे में Rs 50000 हारने के बाद दबाव में था विक्की
एसपी ने बताया कि विक्की व उसके दोस्त क्रिकेट में सट्टे भी खेलते थे. विक्की इस सट्टे में करीब 50 हजार से अधिक रुपये हार चुका था. पैसे की देनदारी को लेकर वह काफी दबाव में था. रुपये हासिल करने के लिए विक्की ने अपने दोस्त राहुल के अपहरण की योजना बना डाली. चारों युवक राहुल के दोस्त थे और उनका घर आना-जाना था.
सीवान : आरोपितों के खिलाफ होगा स्पीडी ट्रायल
सीवान : छात्र राहुल कुमार के अपहरण व हत्या में शामिल सभी आरोपितों पर पुलिस स्पीडी ट्रायल कराने के लिए कोर्ट से अनुरोध करेगी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार विक्की कुमार सिंह,पप्पू कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह और अभिनव कुमार सिंह के पर स्पीडी ट्रायल कराने के लिए कोर्ट से अनुरोध किया जायेगा. साथ ही पुलिस द्वारा आरोपपत्र समर्पित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें