बोलेरो के साथ अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

बनियापुर : चोरी की बोलेरो को बेचने जा रहे अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य सहित बोलेरो को जांच के दौरान पकड़ा चोरी की बोलेरो पर सवार दूसरा व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया. मामला थाना क्षेत्र के खपसी नहर पुल का है. वाहन चेकिंग कर रहे एएसआइ अजय कुमार सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 6:41 AM

बनियापुर : चोरी की बोलेरो को बेचने जा रहे अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य सहित बोलेरो को जांच के दौरान पकड़ा चोरी की बोलेरो पर सवार दूसरा व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया. मामला थाना क्षेत्र के खपसी नहर पुल का है. वाहन चेकिंग कर रहे एएसआइ अजय कुमार सिंह के फर्द बयान पर स्थानीय थाने में गिरफ्तार व फरार व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी.

एएसआइ ने बताया है कि वे खपसी नहर पुल के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी एक बिना नंबर की बोलेरो आती दिखी. पुलिस को देख वाहन चालक एवं उस पर सवार दूसरा व्यक्ति वाहन छोड़ भागने लगा. वाहन चेकिंग में शामिल पुलिस बल ने पीछा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरा व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया.
गिरफ्तार व्यक्ति जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदपुर निवासी अर्जुन पंडित है. वहीं फरार व्यक्ति मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पटेढ़ी निवासी टिंकू शर्मा है. गिरफ्तार व्यक्ति से जब बोलेरो के कागजात की मांग की गयी, तो उसने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उक्त दोनों लोग वाहन की चोरी कर बेचने के लिए ले जा रहे थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह का सदस्य है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version