22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान : सांसद ओमप्रकाश यादव को विदेश से मिली सिर काटने की धमकी

सीवान : सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव को मंगलवार की रात एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. विदेश से आये नेट कॉल पर धमकी देने वाले ने सांसद की गर्दन काटने की बात कही है. धमकी भरा फोन कटने के तुरंत बाद सांसद ने एसपी नवीन चंद्र झा को फोन कर […]

सीवान : सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव को मंगलवार की रात एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. विदेश से आये नेट कॉल पर धमकी देने वाले ने सांसद की गर्दन काटने की बात कही है. धमकी भरा फोन कटने के तुरंत बाद सांसद ने एसपी नवीन चंद्र झा को फोन कर इसकी जानकारी दी.

इसके बाद उन्होंने बुधवार की सुबह महादेवा ओपी थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इससे पूर्व भी सांसद व उनके पुत्र को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के महादेवा मुहल्ला निवासी सांसद ओमप्रकाश यादव मंगलवार की रात अपने आवास पर परिजनों के साथ बैठे थे. इसी दौरान उनके मोबाइल की घंटी बजी. उन्होंने फोन उठाया, तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकाते हुए लहजे में कहा कि अभी तो सिर्फ टिकट कटा है. यह सुन सांसद को आश्चर्य हुआ.

समय देखा तो उस समय 9:42 बज रहे थे. फोन करने वाले का नाम जानने का प्रयास किया तो उसने कहा कि अब तुम्हारा सिर कटेगा. इस पर सांसद ने कहा कि भाई तुम कौन हो, तुम्हारी जैसी धमकी मैं 20 वर्षों से सुन रहा हूं. मैं तुम्हारी धमकी से डरने वाला नहीं हूं. इसके बाद फोन करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए फोनकाट दिया. इसके तुरंत बाद सांसद ने एसपी नवीन चंद्र झा को फोन कर सारी जानकारी दी. उनके कहने पर बुधवार की सुबह महादेव थाने में अज्ञात नेट कॉल धारक के विरुद्ध आवेदन दिया.

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

इससे पहले भी 10 जुलाई को लोकसभा के सत्र की समाप्ति के बाद सीवान लौटने के क्रम में उन्हें एक धमकी मिली थी, जिसमें उनके पुत्र चंद्रविजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव को गोली से छलनी करने की बात कही गयी थी. इससे पहले भी सांसद को फोन कर जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि वे धमकियों से डरने वाले नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें