स्कूल में पढ़ने गयी छात्रा का अपहरण
सीवान : चैनपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर की रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा का अपहरण उच्च विद्यालय जयपुर जाने के क्रम में शादी की नीयत से एक युवक ने अपने सहयोगियों के साथ कर लिया. छात्रा के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करा कर नया गांव का रहने वाले युवक दीपक मांझी, प्रभु मांझी व संगीता […]
सीवान : चैनपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर की रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा का अपहरण उच्च विद्यालय जयपुर जाने के क्रम में शादी की नीयत से एक युवक ने अपने सहयोगियों के साथ कर लिया. छात्रा के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करा कर नया गांव का रहने वाले युवक दीपक मांझी, प्रभु मांझी व संगीता देवी तथा तीन अज्ञात को अभियुक्त बनाया है.
महिला के साथ मारपीट सीवान. बड़हरिया थाने के सुंदरी गांव की रहने वाली महिला के साथ गांव के ही चंदा राम, रामाश्रय राम, शांति देवी, नंदकिशोर राम, बुटेरी राम, वृक्षा राम, राजमति देवी, कृष्णा कुमार, संतोष कुमार, तारकेश्वर कुमार, बुलेट कुमार, लाइची देवी व बोधन राम ने मारपीट की. पीड़ित महिला जितेंद्र राम की पत्नी शुभावती देवी हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि मिट्टी को मैं अपने घर के सामने भर रही थी तभी उक्त लोगों ने मारपीट की.