लोकसभा चुनाव : शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

सीवान : महागठबंधन प्रत्याशी और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पत्नी हिना शहाब पर शुक्रवार को सराय ओपी थाने में आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अब मामला दर्ज होने के बाद उन्हें न्यायालय का शरण लेना पड़ेगा. अनुमंडल दंडाधिकारी संजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली कि महागठबंधन प्रत्याशी द्वारा आदर्श आचार संहिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2019 7:53 PM

सीवान : महागठबंधन प्रत्याशी और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पत्नी हिना शहाब पर शुक्रवार को सराय ओपी थाने में आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अब मामला दर्ज होने के बाद उन्हें न्यायालय का शरण लेना पड़ेगा. अनुमंडल दंडाधिकारी संजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली कि महागठबंधन प्रत्याशी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है. इसके बाद उन्होंने जांच का आदेश पचरुखी अंचलाधिकारी रामनंदन सागर को दिया.

जांच में अंचलाधिकारी को मालूम चला कि बिना अनुमति के ही महागठबंधन प्रत्याशी ने जनसंपर्क रैली निकाली है. इसके बाद उन्होंने वरीय अधिकारियों को जानकारी दी. उन्हें जानकारी देने के बाद सराय ओपी थाने में आवेदन देकर महागठबंधन प्रत्याशी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि शुक्रवार को महागठबंधन प्रत्याशी हिना शहाब द्वारा सीवान शहर के पीदेवी मोड़ के समीप बिना अनुमति के जनसंपर्क रैली निकाली गयी. यह जानकारी हमलोगों को आसपास के लोगों से पूछताछ में मिली है. इस मामले में कांड संख्या 263/19 दर्ज किया है. सराय ओपी थाना कुमार वैभव ने बताया कि पचरुखी अंचलाधिकारी द्वारा मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version