अगलगी में झोंपड़ी जलकर खाक

दरौली : थाना क्षेत्र के गुमावर गांव में झोंपड़ी में खाना बनाते समय आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. एक तीन वर्षीय बच्ची जलकर जख्मी हो गयी. ग्रामीणों की सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. किसी जानमाल के नुकसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2019 1:04 AM

दरौली : थाना क्षेत्र के गुमावर गांव में झोंपड़ी में खाना बनाते समय आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. एक तीन वर्षीय बच्ची जलकर जख्मी हो गयी.

ग्रामीणों की सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. घटना में सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया. बताते चले की थाना क्षेत्र के सरना पंचायत के गुमावर गांव में प्रवीन साहनी की झोंपड़ी में उनकी पत्नी खाना बना रही थी. उसी समय अचानक आग लग गयी.
देखते ही देखते आग विकराल होती चली गयी. अगलगी में घरेलू सामान, तीस हजार नकद, बर्तन, चारपाई, गल्ला, बिस्तर, कपड़े जल कर राख हो गयी. सूचना पर सीओ अरविंद कुमार गुप्ता मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. आग से हुई क्षति का आकलन किया और पीड़ित परिवार को तत्काल त्रिपाल व अनाज आदि दिया.
आग लगने से लाखों का समान जला :भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के चोरौली मोड़ पर स्थित एक किराना दुकान में आग लगने से लगभग छह लाख रुपये के किराना समान जल कर खाक हो गया है.
किराना दुकान अनूप साह पिता शत्रुघ्न साह ग्राम मछगरा गांव के निवासी है. यह चोरौली मोड़ पर किराना का दुकान चलाते है. प्रत्येक दिन की भांति दुकान बंद कर घर चले गये थे.
रात्रि में आग लग कर सभी समान जल कर रख हो गया. सुबह में लोगों को जानकारी हुई. अगल-बगल के दुकान पूरी तरह सुरक्षित है. नहीं तो आग से और नुकसान होता. सुबह में लोगों ने शेष बचे आग को बुझाया. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है स्थानीय थाना तथा सीओ को सूचना दी गयी है.
अगलगी में हजारों की संपत्ति खाक
महाराजगंज. शहर के वार्ड छह स्थित एक घर में मंगलवार की सुबह आग लग गयी. जिसमें हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीड़ित वार्ड छह स्थित पुरानी बाजार निवासी आस मोहम्मद है.
वह मजदूरी करता है. उसके परिवार के लोग मंगलवार की सुबह खाना बना रहे थे. घर के एक कोने से आग की लपट दिखाई दी. अभी परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपट तेज हो गयी. देखते ही देखते घर में रखे कपड़ा, बक्सा, अनाज सहित हजारों रुपये नकदी जल कर राख हो गया.
घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति स्वाहा :लकड़ीनबीगंज. ओपी थाना क्षेत्र के किसुनपुरा गांव में अचानक मंगलवार की सुबह करकट नुमा घर में तेज रफ्तार हवा के कारण गैस के चूल्हे से उड़ी चिनगारी से आग लग गया.
आग देखते ही देखते घर में रखे बेड शीट, कपड़ा स्वाहा हो गया. आग की लपटों को देख गृह स्वामी नागेंद्र सिंह, उनके भाई के चिल्लाहट पर आसपास के लोग जुट गये.

Next Article

Exit mobile version