जिले की 21 आंगनबाड़ी को बनाया जायेगा मॉडल केंद्र

सीवान : आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे भी शिक्षा की उच्चतम तकनीक के माध्यम से शिक्षित हो सकेंगे. यहां पढ़ने वाले बच्चों को बचपन से ही आधुनिक शिक्षा पद्धति की जानकारी दी जायेगी. इसको लेकर पूरे जिले में 21 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण आइसीडीएस विभाग के माध्यम से कराया जाना है. इसमें से 11 का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2019 7:05 AM

सीवान : आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे भी शिक्षा की उच्चतम तकनीक के माध्यम से शिक्षित हो सकेंगे. यहां पढ़ने वाले बच्चों को बचपन से ही आधुनिक शिक्षा पद्धति की जानकारी दी जायेगी. इसको लेकर पूरे जिले में 21 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण आइसीडीएस विभाग के माध्यम से कराया जाना है. इसमें से 11 का कार्य चल रहा है. जो देखने में प्ले स्कूल जैसा दिखेगा.

इसमें से कई तो पूर्ण भी कर लिया गया है. फिर 36 और मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र और बनाने के लिए शासन स्वीकृति जिले को मिल गयी है. 21 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में सीवान सदर व बड़हरिया प्रखंड को दो-दो मॉडल बनाने का लक्ष्य जिला से दिया गया है. इसके अलावा अन्य प्रखंड में एक-एक मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनेगा.
आंगनबाड़ी केंद्र के मॉडल हो जाने से केंद्र को बहुत सारी सुविधाएं विभाग की ओर से मुहैया करायी जायेगी. सभी मॉडल केंद्र आइसीडीएस की बिल्डिंग में संचालित केंद्रों पर बनाएं जायेंगे. जिसमें सभी के लिए आसान पहुंच, पर्याप्त संख्या में सुपरवाइजर, सेविका, सहायिका, महिला पर्यवेक्षक, पेयजल की व्यवस्था, फर्नीचर, खिलौने, अंदर व बाहर पर्याप्त जगह, रसोई, शौचालय सहित अन्य सुविधा होगी.
आंगनबाड़ी केंद्र की दीवार ही बनायी जा रही किताब
जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों को इस कदर सजाया जा रहा है जो ज्ञान से भरी होगी. आंगनबाड़ी केंद्र के भवन की हर दीवारों पर ज्ञान भरे बात अंकित होंगे. जिसे देखकर बच्चे प्रभावित होने के साथ ही ज्ञान भी अर्जित कर सकेंगे. बच्चों को खेल खेल में शिक्षित करने का फॉर्मूला तैयार किया जा रहा है ताकि उन्हें पढ़ने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके.
इससे आंगनबाड़ी केंद्रों की रूप रेखा ही बदल जायेगी. मॉडल केंद्र बच्चों के ज्ञान का सागर होगा. जो शुरुआती दौर में ही बच्चों को शिक्षा की ओर उन्मुख करेगा. जहां हर दीवार बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करेगा.
बच्चों के खेलने के लिए लगाये गये हैं झूले
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के खेलने के लिए जहां झूला लगाये गये है तो वहीं दूसरी ओर मधुबनी पेंटिंग भी बनायी जा रही है. जो देखने में काफी सुंदर दिख रहा है. सदर प्रखंड के भंटापोखर पंचायत के केंद्र संख्या 92 देवापाली, दरौंदा प्रखंड के रमसापुर में केंद्र 102, पचरुखी प्रखंड के पकड़ी बंगाली, नौतन प्रखंड के गंभीरपुर पंचायत के नारायणपुर हरिजन टोला में केंद्र संख्या 39, महाराजगंज प्रखंड के बंगरा पूरब स्थित केंद्र संख्या 65 सहित अन्य केंद्र को मॉडल रूप दिया गया है. जहां फर्श व दीवारों को बच्चों से जुड़ी विभिन्न कलाकृतियों से आकर्षक बनाया जायेगा .
क्या कहती हैं डीपीओ
11 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है. इसमें से कुछ को पूर्ण कर लिया गया है. पहले 21 मॉडल केंद्र बनाने की स्वीकृति मिली थी. इसके बाद फिर 36 और मॉडल केंद्र बनाने की जानकारी विभाग के द्वारा दी गयी है.
तरणी कुमारी, डीपीओ, आइसीडीएस

Next Article

Exit mobile version