एरियर भुगतान को ले बीइओ से शो-कॉज
सीवान : नियोजित शिक्षकों के सातवें पुनरीक्षित वेतनमान के तहत लंबित एरियर को लेकर शिक्षा विभाग स्थापना के डीपीओ मो. असगर अली ने जिले के सभी बीईओ को शो-कॉज तलब किया है. स्थापना डीपीओ के द्वारा बार-बार पत्र जारी करने के बाद भी बीईओ के सेहत पर कोई असर नहीं पड़ रहा था. उल्लेखनीय है […]
सीवान : नियोजित शिक्षकों के सातवें पुनरीक्षित वेतनमान के तहत लंबित एरियर को लेकर शिक्षा विभाग स्थापना के डीपीओ मो. असगर अली ने जिले के सभी बीईओ को शो-कॉज तलब किया है. स्थापना डीपीओ के द्वारा बार-बार पत्र जारी करने के बाद भी बीईओ के सेहत पर कोई असर नहीं पड़ रहा था.
उल्लेखनीय है कि नियोजित शिक्षकों का सातवां अंतर वेतन राशि का वैद्यता एवं शुद्धता की प्रमाणपत्र अंकित कर व्यक्तिगत गणना प्रपत्र के साथ बार-बार मांग की गयी थी. परंतु बीईओ द्वारा बिना जांच एवं प्रमाण-पत्र अंकित किये व्यक्तिगत गणना प्रपत्र भेजा गया. जिसमें कुछ शिक्षकों का जांच के क्रम में आपका हस्ताक्षर, प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर एवं मोहर नहीं रहने के बावजूद भी भेजा गया.
त्रुटि पूर्ण विवरणी रहने के कारण भुगतान नहीं हो सका है. कार्यालय को इस कार्य के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बतादें कि अंतर वेतन की राशि अप्रैल 2017 से मई 2018 तक का बकाया है. इस तरह प्रत्येक शिक्षक का लगभग 40 से 60 हजार रुपये तक बकाया है. डीपीओ ने सभी बीईओ को 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है.
आदेश में साफ कहा गया है कि जिन शिक्षकों का सातवां वेतन अंतर राशि का भुगतान नहीं हुआ है, उनका त्रुटि पूर्ण व्यक्तिगत शिक्षक विवरणी कार्यालय से प्राप्त कर त्रुटि का निराकरण करना सुनिश्चित करें. पत्रांकित आदेश में स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में संबंधित बीइओ के विरुद्ध विशुद्ध प्रपत्र-क गठित कर, उच्चाधिकारी को प्रतिवेदित करने की बात कही गयी है.