प्रभुनाथ की जीत पर जम कर हुई आतिशबाजी
सीवान : महाराजगंज उपचुनाव में राजद प्रत्याशी व तीन बार सांसद रह चुके प्रभुनाथ को मिली अप्रत्याशित जीत की खुशी छपरा व महारांगज के अलावा पूरे जिले में मनायी गयी. कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जगह-जगह पटाखे फोड़ व मिठाइयां बांट अपनी खुशी का इजहार किया. कार्यकर्ता लालू-राबड़ी जिंदाबाद, प्रभुनाथ-शहाबुद्दीन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. […]
सीवान : महाराजगंज उपचुनाव में राजद प्रत्याशी व तीन बार सांसद रह चुके प्रभुनाथ को मिली अप्रत्याशित जीत की खुशी छपरा व महारांगज के अलावा पूरे जिले में मनायी गयी. कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जगह-जगह पटाखे फोड़ व मिठाइयां बांट अपनी खुशी का इजहार किया.
कार्यकर्ता लालू-राबड़ी जिंदाबाद, प्रभुनाथ-शहाबुद्दीन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. बुधवार की सुबह जब उपचुनाव की गिनती शुरू हुई तो राजद कार्यकर्ता व समर्थकों की सांसें थामी हुई थीं. जैसे ही प्रभुनाथ सिंह एनडीए प्रत्याशी पीके शाही से आगे हुए तो उनका उत्साह देखते ही बना. फिर क्या था प्रभुनाथ सिंह हर चरण की गिनती में आगे होते गये. दोपहर बाद तो शहर में राजद कार्यकर्ता व समर्थक अफजल इकबाल सना के नेतृत्व में सड़कों पर निकल आये.
कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े पर झूमते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से जुलूस निकाला. इस दौरान आतिशबाजी व पटाखे फोड़ अपनी खुशी का इजहार किया. अफजल इकबाल ने कहा कि महाराजगंज उप चुनाव में राजद को मिली जीत जनता की जीत है. इस दौरान राजा, टिंकू सिंह, पंकज सिंह, अजीज केसरी, विकास जेंसव, कृष्णमुरारी, राजा बाबू, रौनक, इमरान, राजू, विकास यादव, सुनील यादव, मनीष सिंह, रामइकबाल, राजेश यादव, आदित्य, रंजन जायसवाल, कुंदन गुप्ता आदि शामिल थे.
दरौदा संवाददाता के अनुसार परमेश्वर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. यह जुलूस दरौंदा बाजार से लीलासाह के पोखरा, रामाछपरा, बगौरा, रामगाढ़ा, पकड़ी, भिखाबांध, डीवी बाजार से होते हुए पुन: दरौंदा पहुंचा. जहां कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़, गुलाल लगा एक -दूसरे का मुंह मीठा करवा खुशी का इजहार किया.
इस दौरान मुखिया संघ के अध्यक्ष पारसनाथ सिंह कुशवाहा, ब्रजेश कुमार सिंह, नीलम सिंह, जीनत कौसर दिलावर, जाकिर हसन दिलावर, संजय यादव, बालेश्वर राम, पंच अनिता देवी, संभा देवी, राजकिशोर सिंह, क्यामुद्दीन अंसारी, बच्च यादव, पंचायत समिति सदस्य विनय सिंह, निर्मला देवी, बसंती देवी, श्यामलाल राम, नसीम अली, रंजन सिंह आदि शामिल थे.
जीरादेई संवाददाता के अनुसार प्रभुनाथ सिंह की जीत की खुशी में राजद प्रखंड अध्यक्ष सह अकोली पंचायत के मुखिया हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. इस दौरान अबीर-गुलाल लगा एक -दूसरे का मुंह मीठा करवाया. जुलूस में नंदजी यादव, अजीत सिंह, अर्जुन सिंह, डब्लू यादव, सतेंद्र यादव, रमेश यादव, रामानंद यादव, अजय यादव, रत्नेश यादव, अनिरुद्ध कुशवाहा, धीरज ठाकुर, संजय यादव, प्रभुनाथ सिंह कुशवाहा, रामधनी यादव, रेनूद्दीन अंसारी, हजरत अंसारी, सतेंद्र पटेल आदि शामिल थे.
लकड़ीनवीगंज संवाददाता के अनुसार प्रखंड अध्यक्ष अमिनुल्लाह सिद्दीकी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं को मिठाइयां खिला खुशी का इजहार किया. इस दौरान हरिकिशोर यादव, सुरेंद्र यादव, देवईश्वर मांझी, अख्तर खुरैशी, रवींद्र यादव, अब्दुल रकीब, हैदर अली, अब्दुल कलाम, राजकुमार मांझी, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
हुसैनगंज संवाददाता के अनुसार पूर्व राजद जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद नंदलाल यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक -दूसरे को मिठाइयां खिला खुशी का इजहार किया. इस दौरान युवा राजद जिलाध्यक्ष इमरानुल्लाह अंसारी उर्फ बबलू, उमेश कुमार, राजकुमार चौधरी, अरमानुल्लाह सिद्दीकी, जियाउल हसन, इम्तियाज अहमद, धनंजय प्रसाद, राजलाल यादव, पूर्व प्रमुख सुशीला देवी, मुन्ना कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
गुठनी संवाददाता के अनुसार राजद प्रखंड अध्यक्ष हरीश चंद्र जायसवाल व युवा अध्यक्ष गुलाम रसूल उर्फ मुंशी मिया के संयुक्त नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर मिठाइयां बांट खुशी का इजहार किया. इस मौके पर रामहरी यादव, गोपाल राम, बुलेट सिंह, ब्रज गुप्ता, अफजल हुसैन, मनोज गुप्ता, संतोष पटेल, विनय सिंह, संजय पांडेय आदि उपस्थित थे.
रघुनाथपुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला. इस दौरान राजद महासचिव नसीम खान, योगेंद्र सिंह, योगेंद्र भगत, पंकज कुमार सिंह, शैलेश कुमार सिंह, अजय सिंह, घुरा यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
दरौली संवाददाता के अनुसार राजद युवा के प्रदेश अध्यक्ष लल्लू गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक -दूसरे के बीच मिठाइयां बांट खुशी का इजहार किया. इस मौके पर प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रमोद यादव, गौतम गुप्ता, मोतीशंकर प्रसाद, अजय कुमार, बच्च प्रसाद चौहान, उमेश कुमार आदि मौजूद थे.
गोरेयाकोठी संवाददाता के अनुसार पूर्व मंत्री अजीत कुमार सिंह उर्फ मोहन सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ व मिठाइयां बांट प्रभुनाथ की जीत का इजहार किया. इस दौरान रजनीकांत सिंह, जितेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख हबीबुल रहमान, पूर्व मुखिया शशि सिंह, आनंद कुमार पांडेय, चंद्रिका यादव, जितेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.
पचरुखी संवाददाता के अनुसार युवा प्रखंड अध्यक्ष भोला कुमार मांझी के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया. इस दौरान सुनील पासवान, ललन मांझी, विरेंद्र मांझी, ललन यादव, लाखदेव यादव, मुन्ना यादव, धनंजय कुमार साह, पूर्व मुखिया राजेश्वर सिंह आदि मौजूद थे.
इसी तरह चाप में भी पूर्व मुखिया लाल बचन यादव के नेतृत्व में प्रभुनाथ सिंह की जीत की खुशी में मिठाइयां बांट खुशी का इजहार किया. बड़हरिया संवाददाता के अनुसार राजद नेता जकरिया खान ने प्रभुनाथ सिंह की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी. इस मौके पर शमसेर आलम, मरजे खान, मेराज आलम, राजेंद्र यादव, संजय गिरि सहित अन्य लोग मौजूद थे.