वैशाली व संपर्क क्रांति एक्स. थावे-कप्तानगंज होकर गयी
सीवान : रेलवे प्रशासन द्वारा आम जनता की सुविधा के लिए वाराणसी मंडल के सीवान-भटनी खंड के भाटपाररानी-भटनी ब्लॉक सेक्शन पर स्थित समपार संख्या. 113 पर सब वे निर्माण के लिए करीब छह घंटे का ब्लॉक लिया गया. सुबह 06.50 से 12.50 बजे तक ब्लॉक रहने के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. निर्माण कार्य […]
सीवान : रेलवे प्रशासन द्वारा आम जनता की सुविधा के लिए वाराणसी मंडल के सीवान-भटनी खंड के भाटपाररानी-भटनी ब्लॉक सेक्शन पर स्थित समपार संख्या. 113 पर सब वे निर्माण के लिए करीब छह घंटे का ब्लॉक लिया गया. सुबह 06.50 से 12.50 बजे तक ब्लॉक रहने के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ.
निर्माण कार्य को लेकर कई ट्रेनों को रद्द करने तथा कई ट्रेनों का मार्ग बदले जाने से रेल यात्रियों को परेशानी हुई. 30 अप्रैल को औड़िहार-वाराणसी खंड के औड़िहार-रजवाड़ी ब्लॉक सेक्शन पर स्थित समपार संख्या. तीन पर सुबह 10.10 से 16.10 बजे तक सीमित ऊंचाई के सव-वे निर्माण के लिए ब्लॉक लिया जायेगा.
परिणामस्वरूप कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा. रविवार को 55115/55116 छपरा-भटनी-छपरा सवारी गाड़ी, 55055/55056 गोरखपुर-कप्तानगंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी तथा 55010 भटनी-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रही.
अमृतसर से 27 अप्रैल को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, गोरखपुर से 28 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस, उदयपुर से 27 अप्रैल को चलने वाली 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते गयी.
कटिहार से 27 अप्रैल को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस तथा दरभंगा से 28 अप्रैल को चलने वाली 12565 दरभंगा-नयी दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी गयी. सीतामढ़ी से 28 अप्रैल को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के रास्ते चलायी गयी.