profilePicture

छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प

सीवान : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर परफेक्ट विजन ने मदारपुर स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल परिसर में मेगा सेमिनार का आयोजन किया. इसमें पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए पौधारोपण को बढ़ावा देने पर चर्चा की गयी. संस्था के सचिव मनोज मिश्र ने कहा कि पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक में भारत का 125वां स्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

सीवान : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर परफेक्ट विजन ने मदारपुर स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल परिसर में मेगा सेमिनार का आयोजन किया. इसमें पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए पौधारोपण को बढ़ावा देने पर चर्चा की गयी.

संस्था के सचिव मनोज मिश्र ने कहा कि पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक में भारत का 125वां स्थान है. पर्यावरण संरक्षण के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री छात्र पौधारोपण योजना, वन्य प्राणी योजना, वृक्ष संरक्षण योजना, कृषि वानिकी योजना व मुख्यमंत्री निजी पौधशाला योजना आदि का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया.

कार्यक्रम समन्वयक अली अहमद ने पर्यावरण संरक्षण की चर्चा करते हुए कहा कि इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र संघ का थीम है कि थींक एट सेव. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया. इस अवसर पर अली अहमद, ओमप्रकाश गुप्ता, राजू कुमार, गुड़िया कुमारी, अंकिता कुमारी, इमाम हुसैन, सुमन कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों के दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल उपस्थित थे.

* पर्यावरण दिवस पर हुई गोष्ठी
* परफेक्ट विजन ने किया आयोजन

Next Article

Exit mobile version