अगली बेंच पर बैठने को लेकर छात्रों में मारपीट
महाराजगंज : शहर के बोर्ड मिडिल स्कूल में सोमवार को प्रार्थना के बाद अगले बेंच पर बैठने को लेकर छात्र आपस में उलझ गये. वर्ग आठ रण क्षेत्र में बदल गया. मारपीट की घटना में एक छात्र के भाई का सर फट गया. जिससे विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हंगामा देख स्कूल के […]
महाराजगंज : शहर के बोर्ड मिडिल स्कूल में सोमवार को प्रार्थना के बाद अगले बेंच पर बैठने को लेकर छात्र आपस में उलझ गये. वर्ग आठ रण क्षेत्र में बदल गया. मारपीट की घटना में एक छात्र के भाई का सर फट गया. जिससे विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
हंगामा देख स्कूल के बच्चे वर्ग से निकलकर भागने लगे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रार्थना के बाद वर्ग आठ में आगे के बैच पर बैठने को ले छात्र दो गुट में बंट गये. एक छात्र ने दूसरे छात्र का झोला बैच से बाहर फेंकना शुरू हो गया. वर्ग आठ का सिंहौता निवासी छात्र रोहित कुमार ने विरोध किया तो दूसरे गुट ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
वहीं दुधीटोला निवासी छात्र विशाल कुमार के पिटाई जाने की खबर मिलते ही बड़ा भाई अरविंद कुमार विद्यालय पहुंचा तो आक्रोशित छात्रों ने उसकी भी पिटाई कर उसका सिर फोड़ दिया. उसका इलाज स्थानीय पीएचसी में हो रहा है. विद्यालय में पहुंच कर शिक्षकों का पक्ष जाना गया.
शिक्षिका सुनीता कुमारी व सुनीता देवी, लाल बदन देवी, सीमा देवी कार्यालय में बैठ कर कॉपी जांच कर रही थी. छात्रों व उनके अभिभावकों के हाथ में डंडे देख कर हम शिक्षक सहम गये. अपने को चुपचाप रहना ही मुनासिब समझा. विद्यालय की रसोइया भी अपने कक्ष में दुबकी रही. वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सीमा सिन्हा का कहना था कि विद्यालय के ही शिक्षकों के द्वारा विद्यालय में अनावश्यक भ्रम फैलाकर हो हल्ला कराया जा रहा है.