दरौंदा में शॉर्ट सर्किट से लगीं आग, लाखों का नुकसान

दरौंदा : थाना के हरदिया गांव में बिजली की शॉर्ट सर्किट की चिनगारी से रविवार को गेहूं के खेत में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज हो गयी कि दरौंदा बाजार स्थित शंभु प्रसाद की कबाडी दुकान में पहुंच कर लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 1:26 AM

दरौंदा : थाना के हरदिया गांव में बिजली की शॉर्ट सर्किट की चिनगारी से रविवार को गेहूं के खेत में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज हो गयी कि दरौंदा बाजार स्थित शंभु प्रसाद की कबाडी दुकान में पहुंच कर लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि हरदिया गांव में शॉर्ट सर्किट से गेहूं की खेत में आग लग गयी. उस समय पछुआ की तेज हवा ने देखते देखते दरौंदा के कबाड़ी दुकान तक पहुंच कर लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर, सअनि शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंचा.
आग की तेज लपटें के चलते दो दो अग्निशमन दल आग बुझाने पहुंचा. ग्रामीणों, पुलिस व अग्निशमन दलों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. महाराजगंज के पसनौली निवासी शंभु प्रसाद की दरौंदा बाजार पर कबाड़ी की दुकान है. वहीं थाना क्षेत्र के जलालपुर पंचायत के कमला चौक के पास गेहूं के खेत में अचानक आग लगने से हजारों की संम्पत्ति नुकसान हो गया.

Next Article

Exit mobile version