दो गांवों में अगलगी, गेहूं की फसल राख

बड़हरिया : प्रखंड के भलुआ व पकड़ी सुल्तान गांव के बीच स्थित खेतों में लगी अचानक आग ने कई बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार को भलुआ चंवर स्थित गेहूं की फसल में आग लग गयी. किसान जब तक आग बुझा पाते आग ने करीब कई बीघे की गेहूं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 1:26 AM

बड़हरिया : प्रखंड के भलुआ व पकड़ी सुल्तान गांव के बीच स्थित खेतों में लगी अचानक आग ने कई बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार को भलुआ चंवर स्थित गेहूं की फसल में आग लग गयी.

किसान जब तक आग बुझा पाते आग ने करीब कई बीघे की गेहूं की फसल आग में तब्दील हो गयी. हालांकि किसानों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की. ग्रामीणों की माने तो किसी राहगीर ने बीड़ी या सिगरेट सुलगा कर फेंक दिया होगा.
जिससे आग सुलगती चली गयी और पछुआ हवा के झोकों ने आग को और विकराल बना दिया. एक खेत से दूसरे खेत में आग फैलती चली गयी. हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.लेकिन तबतक 10 बीघे की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी.
विदित हो कि भलुआ निवासी अभिषेक सिंह के करीब तीन बिगहे का गेहूं का बोझा, मनोज सिंह के एक बिगहा की गेहूं की फसल, बृजकिशोर सिंह की 15 कट्टे, रामवदन सिंह की 15 कट्ठा, ईश्वर चंद्र सिंह की एक बिगहे, कमलकिशोर सिंह की 15 कट्ठे,महेश सिंह की 12 कट्ठे, विश्वास सिंह की पांच कट्ठा आदि की गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी.
वहीं पड़ोसी गांध पकड़ी सुल्तान के शहादत हुसैन की डेढ़ बिगहे, साबिर मियां की 10 कट्ठे, नाजिर मियां की10 कट्ठे की गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गयी . भलुआ के किसान चंद्रशेखर सिंह, अमरेश सिंह आदि ने बताया कि अग्निशमन का वाहन नहीं पहुंचता तो पूरे चंवर की गेहूं की फसल जलकर राख हो जाती. हालांकि अग्निशमन के वाहन के देर से पहुंचने के कारण किसानों में आक्रोश देखा गया.
पीड़ित किसानों के अनुसार अग्निशमन गाड़ी अगलगी के करीब दो घंटे बाद पहुंची थी. अगलगी की सूचना पाकर राजस्व कर्मचारी युनूस अंसारी एएसआइ रामावतार यादव भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इधर पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version