किशोरी के साथ गैंगरेप तीन आरोपित गिरफ्तार
सीवान/दरौंदा : थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो वायरल करने के मामला सामने आया है. घटना 27 अप्रैल की देर शाम आठ बजे की बतायी जा रही है. इस घटना के बाद परिजनों ने महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. इस सूचना […]
सीवान/दरौंदा : थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो वायरल करने के मामला सामने आया है. घटना 27 अप्रैल की देर शाम आठ बजे की बतायी जा रही है. इस घटना के बाद परिजनों ने महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. इस सूचना के बाद महिला थाने की पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी कर तीन आरोपितों को पकड़ा.
युवती व उसके परिजनों के आवेदन पुलिस ने सात को नामजद करते हुए फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 27 अप्रैल की शाम आठ बजे किशोरी खेत में शौच करने गयी थी. इसी दौरान पहले से घात लगाये गांव के छह मनचले युवकों ने उसे जबरन खेत से उठा लिया.
इसके बाद उसे चीनी मिल के खंडहर की ओर लेकर चले गये. वहीं पर उसके साथ दुष्कर्म किया. इधर किशोरी के घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी खोजबीन शुरू कर दी. रात 12 बजे टॉर्च लेकर खेत की ओर गये. इसके बाद खोजते-खोजते चीनी मिल की तरफ गये.
कुछ लोग को अपनी तरफ आता देख मनचले फरार हो गये. यह घटना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. वहीं परिजनों ने इसकी शिकायत महिला थाने में की. तब जाकर पुलिस हरकत में आयी और सोमवार को वरीय पुलिस अधिकारी के साथ दरौंदा पुलिस बालबंगरा गांव पहुंची.
तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही. वहीं अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में हैं.
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गैंगरेप मामले में छापेमारी जारी है. नामजद अभियुक्तों का नाम गोपनीय रख छापेमारी की जा रही है. शीघ्र उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं वायरल वीडियो मामले में के वायरल होने की चर्चा आ रही है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.