विद्युतकर्मी के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

सीवान : सीवान न्यू पावर उप केंद्र में बटन पट के पद पर कार्यरत आंदर थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी नंदजी यादव का पुत्र धर्मेंद्र कुमार पर हत्या करने की नीयत से उप केंद्र में घुस कर मारपीट किया गया. इसको लेकर बटन पट कर्मी धर्मेंद्र कुमार ने सराय ओपी थाना में शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2019 4:51 AM

सीवान : सीवान न्यू पावर उप केंद्र में बटन पट के पद पर कार्यरत आंदर थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी नंदजी यादव का पुत्र धर्मेंद्र कुमार पर हत्या करने की नीयत से उप केंद्र में घुस कर मारपीट किया गया. इसको लेकर बटन पट कर्मी धर्मेंद्र कुमार ने सराय ओपी थाना में शहर के लक्ष्मीपुर निवासी रामाशिष भगत के पुत्र अनिल कुमार पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, शहर की लाइट बाधित करने, चुनाव कार्य बाधित करने, विद्युत साम्रागी को तोड़फोड़ करने, दो लाख रुपये की सरकारी राजस्व की क्षति पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

आवेदन में धर्मेंद्र ने कहा है कि मैं सोमवार की देर रात अनिल कुमार अपने चार अज्ञात अपराधियों साथियों के साथ उप केंद्र में पहुंचा और आंदर ढाला छपिया फीडर चलाने की बात कहा. उसके बाद सभी फीडर को बंद कर दिया. अभी मैं कुछ समझा पाता की सभी फीडर को उक्त लोगों ने बंद कर उप केंद्र में तोड़-फोड़ शुरू कर दिया.
चारों शराब के नशे में धुत होकर गाली देने लगे और बोले कि सीवान को कोई भी फीडर अब नहीं चलेगा. मेरे विरोध करने मारपीट किया गया. साथ ही केस नहीं करने की धमकी दी गयी. केश करने पर हत्या करने की धमकी दी गयी. जिससे मैं भयभीत हो गया. पुलिस को आवेदन देकर अपने जान माल की गुहार लगाने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version