14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

128 स्कूलों के एचएम से स्पष्टीकरण

अपार आइडी निर्माण मामले में निजी स्कूलों के बाद सरकारी स्कूलों की लापरवाही सामने आने के बाद 128 स्कूलों के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछते हुए तीन दिन का वेतन काटने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने दिया है.

संवाददाता ,सीवान. अपार आइडी निर्माण मामले में निजी स्कूलों के बाद सरकारी स्कूलों की लापरवाही सामने आने के बाद 128 स्कूलों के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछते हुए तीन दिन का वेतन काटने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने दिया है.

अपार आइडी निर्माण को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ प्रतिदिन मानिटरिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग से कर रहे हैं. अबतक तकरीबन 20 फीसदी छात्रों का ही अपार आडडी बन सका है. सर्व शिक्षा अभियान के एमआइएस प्रभारी मो गुलरेज अंसारी की बातों पर गौर करें तो अबतक केवल 80 हजार से अधिक छात्रों का ही अपार आइडी बन सका है. इसमें सबसे अधिक अपार आइडी का निर्माण सरकारी विद्यालयों में हुआ है, जिसकी संख्या 75 हजार के आसपास है. विभाग की आंकड़ों पर गौर करें तो सरकारी विद्यालयों की संख्या 2396 है, जिसमें 2268 विद्यालयों में अपार आइडी का निर्माण शुरू हो चुका है. जबकि 128 ने निर्माण कार्य शुरू नहीं केिया है.

डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 128 सरकारी विद्यालयों ने काफी निराश किया है. इनके द्वारा एक माह के बाद भी अपार आइडी निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है.

5.69 लाख छात्रों का बनना है अपार आइडी

डीपीओ ने बताया कि जिला में 5 लाख 74 हजार छात्रों का अपार आइडी बनना है. बताया कि यह वर्ष 2023-24 में नामांकित छात्रों की संख्या है. जबकि 2024-25 के यू-डायस पोर्टल पर 4 लाख 10 हजार 99 छात्रों का डेटा अपलोड हो सका है.

सदर प्रखंड के इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का तीन दिन का कटा वेतन

नप्रावि अदलीचक, अगुछपरा, ब्रह्मस्थान पचलखी, हरि बलाम पूरब टोला, खालिसपुर मियां टोला, कोइरी टोला, लकड़ी मकरियार, महमदपुर, मौजे महुआरी, पचलखी पांडे टोला, पकड़ी मकरियार कोइरी टोला, रामनगर, सरावे छावनी, प्रवि भादा खुर्द , भरथुई, धरम मकरियार, फतेहपुर, हसनपुरा उर्दू टोला, कागजी मुहल्ला, खुरमाबाद, मखदुम सराय, नया किला, रामेश्वरी, मवि बलेथा, हरि बलमा, श्रीनगर, उमवि मोहदीपुर, सरसा, आर्य कन्या उवि, डीएवी उवि सह इंटर कॉलेज, श्रीमती राजवंशी देवी बालिका उवि व उच्च माध्यमिक विद्यालय जियांय शामिल हैं.

बोले अधिकारीअपार आइडी निर्माण में 128 सरकारी विद्यालयों की लापरवाही सामने आयी है. जिसके बाद उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए तीन दिन की वेतन कटौती का निर्णय लिया गया है.

राघवेंद्र प्रताप सिंह, डीइओ, सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें