सीवान में बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, देश के सर्वांगीण विकास के लिए ”फिर एक बार मोदी सरकार”
सीवान : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के बाद छठे चरण के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. छठे चरण में 12 मई को होनेवाले मतदान को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को सीवान जिले के दोन, पचबेनिया, बेलटारी, बेलौड़ी, पिपरा, हसुआ सहित विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों गांवों का […]
सीवान : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के बाद छठे चरण के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. छठे चरण में 12 मई को होनेवाले मतदान को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को सीवान जिले के दोन, पचबेनिया, बेलटारी, बेलौड़ी, पिपरा, हसुआ सहित विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों गांवों का दौरा किया. मालूम हो कि छठे चरण में बिहार की आठ सीटों वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सीवान, गोपालगंज और महाराजगंज में 12 मई को मतदान होना है.
एनडीए प्रत्याशी कविता के पक्ष में चुनाव प्रचार करने सीवान पहुंचे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि समृद्ध एवं शक्तिशाली भारत के लिए राष्ट्रवाद से प्रेरित भारत के लिए, सीवान में अमन-चैन और शांति के लिए राजग प्रत्याशी कविता सिंह को वोट देकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें. देश के सर्वांगीण विकास के लिए ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ की जरूरत है. इस मौके पर बीजेपी के विधानपार्षद टुना जी पांडे, पूर्व विधायक रामायण मांझी समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.