11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान से युवक का अपहरण कर गोपालगंज में छोड़ा

सीवान : मुफस्सिल थाने के कचहरी स्टेशन के समीप मंगलवार की सुबह करीब छह बजे स्कॉर्पियों पर सवार अपहरणकर्ताओं ने गोपालगंज के एक युवक का अपहरण कर लिया. अपराधियों ने करीब बारह बजे दिन में युवक को गोपालगंज शहर के समीप तुरकहां शहबजवा पुल के समीप गाड़ी से नीचे धक्का देकर फरार हो गये. युवक […]

सीवान : मुफस्सिल थाने के कचहरी स्टेशन के समीप मंगलवार की सुबह करीब छह बजे स्कॉर्पियों पर सवार अपहरणकर्ताओं ने गोपालगंज के एक युवक का अपहरण कर लिया. अपराधियों ने करीब बारह बजे दिन में युवक को गोपालगंज शहर के समीप तुरकहां शहबजवा पुल के समीप गाड़ी से नीचे धक्का देकर फरार हो गये. युवक का नाम मो. एसरार आलम है जो गोपालगंज जिले के उचकागांव थाने के अरना गांव निवासी मो. इजहार का पुत्र है.

युवक के पिता ने बताया कि सुबह करीब सात बजे के करीब उसका पुत्र फोन कर बताया कि अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया है. उसके बाद उसका मोबाइल फोन स्वीच ऑफ हो गया. घटना की सुचना मिलते ही परिजन सीवान के लिए रवाना हो गये.
परिजनों ने घटना की जानकारी मुफस्सिल थाने की पुलिस को दिया. इसी बीच मो. इजहार के घर से फोन आया कि उसका पुत्र एसरार आलम घर आ गया है. एसरार आलम ने बताया कि सोमवार को सीवान शहर के नवलपुर निवासी अपनी फुआ के घर बकरा देने गया था. मंगलवार की सुबह गांव आने के लिए सुबह छह बजे के करीब टिकट लेकर स्टेशन के बाहर निकला.
इसी दौरान स्कॉर्पियों पर सवार चार लोगों ने जबर्दस्ती गाड़ी में बैठाकर उसका अपहरण कर लिया. गाड़ी में बैठाने के बाद अपराधियों ने एसरार अहमद के आंखों पर पट्टी बांध दिया. उसने बताया कि गोपालगंज जिले के तुरकहां शहबजवा के समीप गाड़ी से नीचे धक्का देकर अपराधियों ने गिरा दिया तथा फरार हो गये. वहां से वह किसी तरह थावे उसके बाद अपने गांव पहुंचा.
मो. इजहार ने बताया कि बच्चे के मिलने के बाद पुलिस ने शिकायत नहीं लिया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी है कि गोपालगंज का कोई युवक गायब हुआ था और बाद में मिल गया. इस घटना के संबंध में युवक के परिजनों ने थाने को न तो सूचना दी है और न ही उस मामले में कोई एफआईआर दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें