बक्सर जिले में पदस्थापित ASI की सीवान में हाथ बांध कर हत्या, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

सीवान : बक्सर जिले में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर तैनात अवधेश कुमार चौधरी का शव पुलिस ने महाराजगंज थाने के तकीपुर गांव के चंवर से बुधवार की सुबह बरामद किया. मृत एएसआई के दोनों हाथ बने हुए थे. बताया जा रहा है कि प्रथमद्रष्टया देखने से प्रतीत हो रहा है कि एएसआई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2019 11:29 AM

सीवान : बक्सर जिले में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर तैनात अवधेश कुमार चौधरी का शव पुलिस ने महाराजगंज थाने के तकीपुर गांव के चंवर से बुधवार की सुबह बरामद किया. मृत एएसआई के दोनों हाथ बने हुए थे. बताया जा रहा है कि प्रथमद्रष्टया देखने से प्रतीत हो रहा है कि एएसआई की हत्या गला दबा कर एवं पीट-पीट कर हत्या की गयी है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महाराजगंज थाने के तकीपुर गांव के चंवर से बुधवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिसकर्मी मृतक के गले में बिहार पुलिस का परिचय पत्र देख कर चौक गये. परिचय पत्र के आधार पर मृतक की पहचान भगवानपुर हाट थाने के सकरी निवासी जगन्नाथ चौधरी का पुत्र अवधेश कुमार चौधरी के रूप में की गयी है, जो बिहार के बक्सर जिले में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर तैनात था. वह हाल ही में चुनाव करा कर अपने घर आया था.

मृतक की पहचान पुलिस पदाधिकारी के रूप में होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी होने पर वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल को भेज दिया है. पुलिस ने घटना की जानकारी मृत एएसआई के परिजनों को दे दी है. परिजनों के आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चलने की बात कही जा रही है.

Next Article

Exit mobile version