सोनपुर में पेंट्री कार व फूड प्लाजा की हुई जांच

सोनपुर : सोनपुर रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश कुमार पांडे के निर्देश पर सोनपुर मंडल के विभिन्न ट्रेनों की पैंट्री कार में साफ-सफाई, पैंट्री कार के कर्मचारियों के पास मेडिकल कार्ड की उपलब्धता, अनुमोदित ब्रांड का पानी, ट्रेन में उपलब्ध यात्रियों का फीडबैक एवं मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशन सोनपुर-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बरौनी एवं खगड़िया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 6:26 AM

सोनपुर : सोनपुर रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश कुमार पांडे के निर्देश पर सोनपुर मंडल के विभिन्न ट्रेनों की पैंट्री कार में साफ-सफाई, पैंट्री कार के कर्मचारियों के पास मेडिकल कार्ड की उपलब्धता, अनुमोदित ब्रांड का पानी, ट्रेन में उपलब्ध यात्रियों का फीडबैक एवं मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशन सोनपुर-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बरौनी एवं खगड़िया में खान-पान एवं कैटरिंग स्टॉल की जांच के लिए पांच मई से नौ मई तक 5 दिनों की गहन ड्राइव लांच की गयी है.

उक्त स्पेशल ड्राइव में मंडल के सभी कैटरिंग इंस्पेक्टर एवं सभी मंडल वाणिज्य निरीक्षकों को लगाया गया है तथा जांच उपरांत रिपोर्ट को कार्यालय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है.
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एके पांडे ने बताया है कि इस प्रकार के स्पेशल ड्राइव लांच करने का आदेश रेलवे बोर्ड एवं मुख्यालय के आदेश के आलोक में किया जाता है, ताकि रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा दे सके तथा पैंट्री कार एवं फूड प्लाजा में किसी भी अनियमितता पर रोक लगायी जा सके. जांच रिपोर्ट के आधार पर अगर कोई भी गड़बड़ी पायी जाती है, तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों की कमी के कारण कई महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं. अस्पताल में कंपाउंडर, ड्रेसर तथा चिकित्सक के पद रिक्त पड़े हैं. सबसे आश्चर्यजनक बात है कि अस्पताल में रोगियों का इलाज आयुष चिकित्सक और कंपाउंडर व ड्रेसर का कार्य अस्पताल के सुरक्षाकर्मी करते हैं. महिला स्वास्थ्यकर्मी के छुट्टी में रहने के चलते अस्पताल में कई दिनों से प्रतिरक्षण का कार्य प्रभावित हो रहा है.
अपने बच्चों को लेकर टीका दिलाने अस्पताल आयीं कई महिलाओं ने नाराजगी प्रकट करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ नोक-झोंक की. इनका आरोप है कि कई दिनों से अस्पताल में बिना किसी कारण बच्चों का टीकाकरण नहीं हो रहा है. इसके चलते उन महिलाओं को भीषण धूप व गर्मी में बच्चों को लेकर अस्पताल आने जाने में परेशानी हो रही है.
इसके बाद अस्पताल में टीकाकरण का कार्य शुरू किया. इसके बाद मामला शांत हुआ. बताया जाता है कि टीकाकरण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त महिला स्वास्थ्यकर्मी की अचानक तबीयत खराब हो जाने से टीकाकरण कार्य प्रभावित हुआ था. इसे सुचारु कर दिया गया है. इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार ने बताया कि महिला स्वास्थ्यकर्मी की प्रतिनियुक्ति कर टीकाकरण कार्य को सुचारु कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version