हाइटेंशन तार की चपेट में आने से छह मवेशियों की झुलसने से मौत

सीवान/हसनुपरा : हसनपुरा प्रखंड स्थित एमएच नगर थाने के तेलकथु पंचायत के पड़री चंवर में शुक्रवार की सुबह सात बजे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से छह मवेशियों की झुलसकर मौत हो गयी. झुलसे हुए मवेशियों में चार दुधारू गाय व दो भैंस शामिल हैं. मवेशियों की कीमत तकरीबन दो लाख रुपये से अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2019 7:41 AM

सीवान/हसनुपरा : हसनपुरा प्रखंड स्थित एमएच नगर थाने के तेलकथु पंचायत के पड़री चंवर में शुक्रवार की सुबह सात बजे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से छह मवेशियों की झुलसकर मौत हो गयी. झुलसे हुए मवेशियों में चार दुधारू गाय व दो भैंस शामिल हैं. मवेशियों की कीमत तकरीबन दो लाख रुपये से अधिक की आंकी गयी है.

मवेशीपालकों ने विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह तकरीबन आधा दर्जन से अधिक मवेशी खेतों में चर रही थी. लोगों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा बिजली के खंभा लगाने का कार्य किया जा रहा था. ठेकेदार एक 11 हजार का तार खंभा पर छोड़ दो तार को नीचे छोड़ दिया था.

तभी नीचे के तार में रिटर्निंग विद्युत प्रवाह के कारण चंवर में चर रही छह मवेशी चपेट में आ गये, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. झुलसे मवेशियों में तेलकथु निवासी कृष्णा यादव की भैंस 60 हजार, उषा देवी की भैंस 55 हजार, गोरख यादव की गाय 30 हजार, परशुराम यादव की गाय 25 हजार व दो अन्य गाय जिसकी कीमत तकरीबन 20-20 हजार रुपये आंकी गयी. बाद में किसानों ने विभाग के खिलाफ हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग की है.
वहीं विधवा उषा देवी अपनी भैंस का दूध बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करती थी. हंगामा करनेवालों में हरेराम यादव, पप्पू यादव, रामदेव यादव, गोरख यादव, सोनू यादव, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, नितेश कुमार, जितेश कुमार, सुजीत कुमार, राकेश कुमार, राहुल कुमार, विशाल कुमार, सुनील कुमार, सूरज कुमार, प्रकाश, अशोक आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
मुआवजे की मांग
तेलकथु में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से छह मवेशियों की झुलस कर हुई मौत के बाद भाकपा माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने बिजली विभाग पर लापरवाही का अारोप लगाया है. उन्होंने विभाग से मुआवजे की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version