स्कॉर्पियो की शीशा तोड़कर साव दो लाख रुपये की चोरी

सीवान : पुलिस को चुनौती दे रहे बदमाश एक व्यवसायी की स्कॉर्पियो का शीशा तोड़कर रुपये चुरा ले गये. व्यवसायी ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर गस्ती पार्टी ने मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गयी. मालूम हो कि चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के रामगाढा निवासी स्व. त्रिलोकी नाथ सिंह के पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 7:43 AM

सीवान : पुलिस को चुनौती दे रहे बदमाश एक व्यवसायी की स्कॉर्पियो का शीशा तोड़कर रुपये चुरा ले गये. व्यवसायी ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर गस्ती पार्टी ने मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गयी. मालूम हो कि चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के रामगाढा निवासी स्व. त्रिलोकी नाथ सिंह के पुत्र मनोज सिंह चैनपुर बाजार में व्यवसाय करते है. पीड़ित मनोज सिंह ने बताया कि मैं अपने दुकान का माल मंगवाने के लिए रुपये लेकर एसबीआइ ब्रांच में जमा करने आया था. लिंक फेल होने के कारण रुपये जमा नहीं हो सकता तो मैं अपना रुपया गमछा में लपेट कर स्कॉर्पियो के सीट पर रख दिया.

मैं स्कॉर्पियो लेकर एचडीएफसी बैंक के सामने पेट्रोल पंप के सामने लगा दिया और अपना एक काम से चल गया. वापस लौटा तो शीशा टूटा देखा तो सन्न रह गया. मेरे स्कॉर्पियो का शीशा टूटा हुआ था. रुपया देखा तो नहीं था. मैंने पुलिस को सूचना दिया तो मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में लग गयी. मौजूद लोगों के मुताबिक बदमाश ने गाड़ी का शीशा तोड़कर रुपये चुराकर फरार हो गये. गाड़ी के पास लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज की हुई जांच
घटना के बाद पीड़ित ने पेट्रोल पंप लगे कैमरा का सीसीटीवी फुटेज का जांच किया. जांच में स्कॉर्पियो के सामने बस खड़ी थी. इसी कारण चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो पाये. पीड़ित ने नगर थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ आवेदन दिया है. बेखौफ बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. दिनदहाड़े हुई घटना से लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित है.
बैंक से ही पीछे लगे थे चोर
पीड़ित मनोज सिंह की माने तो बैंक से ही चोर रुपये देख मेरे पीछे लग गये थे. जब मैं रुपये अपने गाड़ी में रखा तो उनकी नजर मेरे रुपये पर होगी. इसी बीच रुपये की चोरी हो गयी

Next Article

Exit mobile version