गमगीन माहौल में आज आयेगी मृत नागेंद्र की बेटी की बरात

दरौंदा : सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के पचरुखी थाना क्षेत्र के गम्हीया- गोपालपुर गांव के पास मंगलवार की रात ट्रक के घक्के लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में पूर्वी हड़सर गांव निवासी गणेश राम व उनका पोते व बच्चा राम के पुत्र शशिकांत राम व नवलपुर गांव निवासी नागेंद्र राम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 6:40 AM
दरौंदा : सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के पचरुखी थाना क्षेत्र के गम्हीया- गोपालपुर गांव के पास मंगलवार की रात ट्रक के घक्के लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में पूर्वी हड़सर गांव निवासी गणेश राम व उनका पोते व बच्चा राम के पुत्र शशिकांत राम व नवलपुर गांव निवासी नागेंद्र राम की मौत हो गयी.
तीनों एक ही बाइक पर सवार थे. नागेंद्र की मौत के बाद उसके घर आयोजित हो रही शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं. मृतक नागेंद्र राम के पुत्र विवेक कुमार व पुत्री गुड़िया कुमारी, सिब्बू कुमारी व सोनी कुमारी के रो-रो का बुरा हाल हुआ हैं. वे रोते हुए बार-बार यही कहे जा रहे थे कि नागेंद्र की सारी हसरत अधूरी रह गयी. गौरतलब हो कि नागेंद्र की पुत्री शिब्बू की शादी तय थी.
तिलक का कार्यक्रम संपन्न हो गया था. गुरुवार को नागेंद्र की बेटी की बरात आनेवाली थी. शादी की लगभग सारी तैयारी भी पूरी हो चुकी थी, परंतु होनी को कुछ और ही मंजूर था. एक बरात में शामिल होने जाने के दरम्यान नागेंद्र को क्रूर काल ने अपने आगोश में ले लिया. इस बात का जिक्र कर नागेंद्र के परिजन रोये जा रहे थे. परिजनों ने बताया कि गुरुवार को सिब्बू की बरात जैसे-तैसे आयेगी और शादी की रस्म गमगीन माहौल में विदा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version