अपराधियों ने दवा दुकानदार को लूटा

आंदर : असांव थाना क्षेत्र के मनिया बाजार में स्थित गुप्ता मेडिकल के मालिक दिलीप गुप्ता मनिया बाजार में अपनी मेडिकल की दुकान चलाते हैं. रोज की भांति दुकान बंद कर रात्रि करीब 8:30 बजे अपने घर बगल के गाव धर्मखोर जा रहे थे. अभी वह मनिया नहर पुल के समीप पहुंचे ही थे कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 6:42 AM

आंदर : असांव थाना क्षेत्र के मनिया बाजार में स्थित गुप्ता मेडिकल के मालिक दिलीप गुप्ता मनिया बाजार में अपनी मेडिकल की दुकान चलाते हैं. रोज की भांति दुकान बंद कर रात्रि करीब 8:30 बजे अपने घर बगल के गाव धर्मखोर जा रहे थे. अभी वह मनिया नहर पुल के समीप पहुंचे ही थे कि अपाची पर सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया.

इसके बाद बाइक, नकदी पांच हजार रुपये, कुछ कीमती दवा व मोबाइल लूट लिये. दवा दुकानदार दिलीप गुप्ता ने बताया कि जब मैं मनिया बाजार से निकल रहा था कि मेरे पीछे से आ रही सफेद रंग की अपाची पर सवार चार लोगों ने मनिया नहर पुल से 100 मीटर की दूरी पर अकेला पाकर मुझे रोक दिया. एक पिस्टल तो दूसरा चाकू दिखाकर मुझे लूट लिया.
रास्ते से आ रहे राहगीरों ने पकड़ने की कोशिस की तो दो अपाची से मनिया की तरफ, एक मेरी बाइक लेकर संकरपुर गांव की तरफ भाग निकला. चौथा पैदल नहर की तरफ भागने लगा, जिसे पकड़ने की कोशिश की गयी, परंतु सफलता नहीं मिली. इसके अगले दिन दवा दुकानदार द्वारा दरवाजे से बाइक चोरी का आवेदन पुलिस को दिया गया. इसके आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी.
दवा दुकानदार द्वारा चोरी का आवेदन पुलिस को देने की सूचना के बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रही हैं. इधर थानाप्रभारी खुर्शीद आलम ने बताया कि दवा दुकानदार के द्वारा आवेदन मिला है. अज्ञात चोरों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है और जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version