ट्रक मालिक से 1.5 लाख रुपये की लूट, पिटाई कर किया अधमरा
सीवान : तरवारा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर के समीप जामो थाना क्षेत्र के मेघवार निवासी चंदेश्वर साह के पत्र मुन्ना साह ट्रक मालिक से कुछ अपराधियों ने मारपीट कर 1.5 लाख रुपये लूट लिये. घटना के संबंध में घायल का भाई बिट्टू साह ने बताया कि हमलोगों का अपना ट्रक है, जो कोलकाता से अन्य […]
सीवान : तरवारा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर के समीप जामो थाना क्षेत्र के मेघवार निवासी चंदेश्वर साह के पत्र मुन्ना साह ट्रक मालिक से कुछ अपराधियों ने मारपीट कर 1.5 लाख रुपये लूट लिये. घटना के संबंध में घायल का भाई बिट्टू साह ने बताया कि हमलोगों का अपना ट्रक है, जो कोलकाता से अन्य राज्यों के लिए चलता है. मेरे बाड़े भाई भी वही रहकर गाड़ी चलाते हैं. बीते सप्ताह मेरी मां का देहांत हो गया था जिनका श्राद्ध आठ जून को है. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वे आने वाले थे इसी बीच सीवान के नजदीक का सामग्री मिल गयी.
वे सामग्री लेकर चले थे. सामग्री गिराने के बाद मां के श्राद्ध का इंतजाम के लिए ट्रक लेकर घर आ रहे थे जिसमें सामग्री का रुपया व अपनी मां के श्राद्ध के लिए रुपये लेकर चले थे, तभी तरवारा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर के समीप एक बरात निकल रही थी. ट्रक मालिक ने साइड मांगा, लेकिन साइड नहीं मिली बरात का ही एक व्यक्ति ट्रक को आगे लाने को कहा.
ट्रक वाले ने अपनी लाइट जलाते हुए हॉर्न बजाते गाड़ी को आगे निकाल रहा था तभी हॉर्न की आवाज सुन कुछ युवकों ने ट्रक चालक से मारपीट करने पर उतारू हो गये. ट्रक आगे जैसे ही बढ़ा कि युवकों ने हमला कर दिया. चालक अपनी जान बचाने के लिए ट्रक छोड़ एक मकान में घुस गया. मकान मालिक ने उसे बचाया, परंतु कुछ ही देर में युवक मकान में घुस चालक से मारपीट करने लगे.
ईंट से मारपीट कर चालक को अधमरा कर दिया. चालक के बचाव में आयी महिला का सिर फट गया. इसके बाद लोगों ने तरवारा थाने को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल ट्रक मालिक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इधर घटना की सूचना मिलते ही घायल के परिजन व गांव वाले सदर अस्पताल में उमड़ पड़े. ईंट लगने के कारण घायल मुन्ना साह का सिर की दोनों तरफ काफी जख्म हो गया था. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.