सीवान : दो पक्षों में मारपीट, दो घायल

सीवान : जिला अधिवक्ता संघ ने अधिवक्ता आशुतोष रंजन दूबे पर दोबारा जानलेवा हमला करने से न्यायिक कार्य से गुरुवार को अलग रखा. संघ ने अपनी सभागार में आपात आमसभा कर घटना के आरोपित मुखिया पति विजय कुमार पांडे को 24 घंटा के अंदर गिरफ्तार करने का मांग पुलिस प्रशासन से किया. इस घटना से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2019 7:34 AM

सीवान : जिला अधिवक्ता संघ ने अधिवक्ता आशुतोष रंजन दूबे पर दोबारा जानलेवा हमला करने से न्यायिक कार्य से गुरुवार को अलग रखा. संघ ने अपनी सभागार में आपात आमसभा कर घटना के आरोपित मुखिया पति विजय कुमार पांडे को 24 घंटा के अंदर गिरफ्तार करने का मांग पुलिस प्रशासन से किया. इस घटना से मर्माहत अधिवक्ता आक्रोशित थे. उन्होंने न्यायिक कार्य से अलग रखा.

जिससे व्यवहार न्यायालय का कार्य पूरी तरह ठप रहा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने भी अधिवक्ताओं से कहा कि वैसे अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिये अगर आपका प्रस्ताव मेरे पास आता है तो एसपी से शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए कहुंगा. अधिवक्ताओं ने इस घटना के बाद कहा है कि आशुतोष रंजन का पत्नी के साथ न्यायालय में मुकदमा चल रहा है. पति-पत्नी के बीच सुलह कराने के लिये मुखिया पति विनय पांडे गये थे.
लेकिन सुलह नहीं हो सका. जिस पर आक्रोशित हो कर श्री पांडे ने अधिवक्ता आशुतोष रंजन दूबे को लाठी से मार कर बांह तोड़ दिया था. इस घटना को लेकर विनय पांडे का अग्रिम जमानत आवेदन न्यायालय में लंबित चल रहा है. इस मुकदमा से आक्रोशित होकर विनय पांडे बीती रात अधिवक्ता आशुतोष रंजन दूबे के घर में घुस कर मुखिया पति ने जानलेवा हमला किया है.
इस तरह के कारनामे से जिला अधिवक्ता संघ आहत है. संघ के सभागार में प्रभारी अध्यक्ष जर्नादन सिंह की अध्यक्षता में आपात बैठक की गयी. बैठक में संघ के सचिव शंभुदत्त शुक्ल, अधिवक्ता विजय पांडे, जिवनाथ पाठक, आशिष विजय, अरविंद कुमार त्रिपाठी, राजेश दूबे, शंभुनाथ पाठक, अजय त्रिपाठी, सोमेश बहादुर सिंह, गणेश राम, सुनील दत्त शुक्ल व कलीमुल्लाह सहित सैकड़ों अधिवक्ता थे.

Next Article

Exit mobile version