महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
सिसवन : सिसवन थाना क्षेत्र के एक निवासी महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना 31 मई की रात की बतायी जाती है. इस संदर्भ में पीड़ित महिला ने महिला थाने में नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़िता ने आरोप […]
सिसवन : सिसवन थाना क्षेत्र के एक निवासी महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना 31 मई की रात की बतायी जाती है. इस संदर्भ में पीड़ित महिला ने महिला थाने में नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
आवेदन में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि गांव का ही अनिल यादव नामक युवक ने उसे घर में अकेला सोते देख चहारदिवारी फांद कर प्रवेश कर गया. इसके बाद महिला के मासूम बच्चों को अपने कब्जे में लेकर जान से मार देने की धमकी दी. फिर महिला के साथ उसने जबरन दुष्कर्म किया.
इसके बाद किसी से बात न कहने की धमकी देते हुए फरार हो गया. महिला रात में ही पूरी घटना की जानकारी लोगों को दी. इसकी सूचना मिलते ही आरोपित अनिल यादव के पिता राधा किशन यादव, भाई सुनील यादव एवं चचेरे भाई रामजनम यादव, रामस्वरूप यादव, चंद्रमा यादव, अरविंद यादव, संतोष यादव, विकास यादव आदि लोग उसके पास पहुंचे. इसके बाद मुंह बंद करने की धमकी देते हुए मारपीट की.
इसके बाद पीड़ित सीधे महिला थाने पहुंच न्याय की गुहार लगायी. इसके बाद पीड़िता ने आरोपित के विरुद्ध आवेदन दिया. आवेदन मिलने के बाद महिला थानाध्यक्ष जांच शुरू कर दी. वहीं महिला का मेडिकल सदर अस्पताल में कराया. घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि इस मामले में स्थानीय प्रशासन को कानों कान तक कोई खबर नहीं है. महिला थाने की पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.