सीवान : जिले के सिसवन थाने के घूर घाट गांव के समीप सोमवार की देर रात करीब 11:00 बजे बस और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार तीन किशोरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतकों में सारण जिले के एकमा थाने पारसा गढ़ रितु पांडे के टोला निवासी 19 वर्षीय सुमंत कुमार पांडे, 17 वर्षीय अतुल कुमार पटेल तथा 18 वर्षीय प्रदीप पटेल शामिल हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों युवक सिसवन थाने के सरोत गांव से बरात में शामिल होकर घर को लौट रहे थे. इसी दौरान घूर घाट गांव के समीप जापानी गुड़िया बस से आमने सामने की टक्कर हो गयी. बाइक के साथ तीनों युवक बस के नीचे चले गयी. घटना की सूचना मिलते ही सिसवन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में ले लिया. मृत युवकों के पास से बरामद मोबाइल फोन से उनकी पहचान हुई तथा परिजनों को सूचना दी गयी.