पंचायती के दौरान मारपीट में छह लोग हुए घायल
सीवान : जीबी नगर थाना क्षेत्र के गंडक नहर नट मुहल्ले में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के जगदीश नट, धर्मेंद्र नट, संतोष नट, सुनील, राजन, सुरेंद्र नट शामिल है. घटना के संबंध में घायल धर्मेंद्र नट ने बताया कि हमलोगों की […]
सीवान : जीबी नगर थाना क्षेत्र के गंडक नहर नट मुहल्ले में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के जगदीश नट, धर्मेंद्र नट, संतोष नट, सुनील, राजन, सुरेंद्र नट शामिल है.
घटना के संबंध में घायल धर्मेंद्र नट ने बताया कि हमलोगों की मुर्गी घूम रही थी. तभी बगल के लोगों ने मुर्गी को मार डाला. जिसको लेकर शुक्रवार को पंचायती हो रही थी. पंचायती के दौरान ही दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में यह पंचायती में मारपीट होने लगी. जिसे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी. जिसमें छह लोग घायल हो गये.
मारपीट के बाद दूसरे पक्ष के लोग मौके से फरार हो गये. घायलों को आनन फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज चल रहा है. वहीं जगदीश नट व धर्मेंद्र नट को दाब से बाह कटने के कारण दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि जांच चल रही है. आवेदन नहीं मिला है. आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.