आपसी विवाद में गोलीबारी, सीआरपीएफ जवान व उसकी बहन सहित 3 घायल

सीवान:बिहारमें सीवान के महाराजगंज नगर पंचायत क्षेत्र के पसनौली गांव में आपसी विवाद में गोलीबारी हो गयी. इस घटना में एक पक्ष की ओर से सीआरपीएफ के जवान व उसकी बहन घायल हो गयी. जिनकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं हमलावर की गोली से उसकी मां भी जख्मी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2019 8:58 PM

सीवान:बिहारमें सीवान के महाराजगंज नगर पंचायत क्षेत्र के पसनौली गांव में आपसी विवाद में गोलीबारी हो गयी. इस घटना में एक पक्ष की ओर से सीआरपीएफ के जवान व उसकी बहन घायल हो गयी. जिनकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं हमलावर की गोली से उसकी मां भी जख्मी हो गयी. इधर, गोलीबारी की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गयी है. वहीं घटना के बाद तनाव कायम है.

बताया जाता है कि पसनौली गांव निवासी जितेंद्र सिंह के घायल पुत्र सह चाइबासा में सीआरपीएफ कांस्टेबल के पद पर तैनात सूरजभान सिंह ने बताया कि शनिवार की दोपहर मेरे छोटे भाई की कहा सुनी राजेंद्र सिंह के पुत्र राहुल से हो गयी. जिसके बाद राहुल ने उसकी पिटायी कर दी. इसके बाद मेरा भाई भाग कर घर आ गया. जहां पहुंच राहुल ने दरवाजा तोड़ उसकी पिटायी कर दी. मैं जब घर आया तो मुझे घटना की जानकारी हुई. मैं राहुल के परिजनों से शिकायत करने पहुंचा तो वे लोग आग बबूला हो गया. मैं वापस चला आया.

मेरी शिकायत उन्हें नागवार लगी और देर शाम वे लो हथियार लेकर पहुंचे और मेरे ऊपर व मेरी बहन शिखा पर ताबड़तोड़ फॉयर झोंक दिया और फरार हो गये. सुरजभान सिंह ने बताया कि हमलावर राहुल कुमार सिंह उसके भाई विशाल कुमार सिंह एवं ऋषभ तिवारी के सहयोग से महाराजगंज के चिमनी व्यवसाय राकेश सिंह की हत्या की योजना 2 माह से बनाया था. सीआरपीएफ के जवान ने बताया कि जब वह छुट्टी पर घर आया तो अपने भाई विशाल को राहुल सिंह के साथ देख कर काफी नाराज हुआ तथा उसके साथ रहने से मना कर दिया. लेकिन, राहुल कुमार सिंह चाहता था कि विशाल उसके साथ रहे. इसी बात को लेकर आज राहुल कुमार सिंह ने विशाल के मना करने पर पिटाई कर दी.

इस घटना सीआरपीएफ जवान सूरजभान सिंह व उसकी बहन शिखा कुमारी गोली लगने से घायल हो गयी. दोनों घायलावस्था में परिजनों ने पीएचसी पहुंचाया. जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. बीते 25 को सूरजभान एक माह की छुट्टी पर घर आया हुआ था. गोलीबारी के राजेंद्र सिंह की पत्नी को भी गोली लगने की सूचना है. राजेंद्र की पत्नी का इलाज परिजन किसी निजी अस्पताल में करा रहे है.

इधर, गोलीबारी की घटना के बाद पूरे गांव में तनाव कायम हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जांच में जुट गयी है. पुलिस तनाव के माहौल को देखते हुए हर स्थिति पर अपनी नजर बनाये हुए है.

Next Article

Exit mobile version