सीवान : दुकान का शटर उठा रहे युवक की करेंट से मौत
सीवान : भगवानपुर हाट थाने के सहसरांव में रविवार की दोपहर दुकान का शटर उठाने के दौरान करेंट से ओसिहर पंडित के पुत्र मंतोष पंडित की मौत हो गयी. वह अपने मकान में ही दुकान चलाता था. बताया जाता है कि शटर में करेंट प्रवाहित हो रहा था. मंतोष की शादी इसी साल नौ मार्च […]
सीवान : भगवानपुर हाट थाने के सहसरांव में रविवार की दोपहर दुकान का शटर उठाने के दौरान करेंट से ओसिहर पंडित के पुत्र मंतोष पंडित की मौत हो गयी. वह अपने मकान में ही दुकान चलाता था. बताया जाता है कि शटर में करेंट प्रवाहित हो रहा था. मंतोष की शादी इसी साल नौ मार्च को मशरक थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव में सविता देवी के साथ हुई थी.