13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की मौत से गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के बड़हरिया-गोपालगंज मुख्य मार्ग के माधोपुर के शीबा पेट्रोल पंप व पोल्ट्रीफॉर्म के बीच बगीचे के पास असंतुलित होकर बाइक से गिर जाने के कारण एक युवक की मौत हो गयी. मृतक बड़हरिया पुरानी बाजार के चिकित्सक डॉ ईश्वर दयाल गिरि का पुत्र अविनाश कुमार (21 वर्ष) बताया जाता है. विदित […]

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के बड़हरिया-गोपालगंज मुख्य मार्ग के माधोपुर के शीबा पेट्रोल पंप व पोल्ट्रीफॉर्म के बीच बगीचे के पास असंतुलित होकर बाइक से गिर जाने के कारण एक युवक की मौत हो गयी. मृतक बड़हरिया पुरानी बाजार के चिकित्सक डॉ ईश्वर दयाल गिरि का पुत्र अविनाश कुमार (21 वर्ष) बताया जाता है.

विदित हो कि निक्कू रविवार की करीब रात आठ बजे गोपालगंज से बड़हरिया आने के क्रम में थाना क्षेत्र के बड़हरिया-गोपालगंज रोड के माधोपुर स्थित पेट्रोल पंप से तेल भर कर अपने घर लौट रहा था. तभी आयी तेज आंधी के दौरान माधोपुर बगीचे के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी व वह बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से घायल निक्कू को स्थानीय सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया. घायल की नाजूक हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल, सीवान रेफर कर दिया.
माथे से अत्यधिक रक्त स्त्राव के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर पाकर डॉ आइडी गिरि के पैतृक गांव मीर सुरहियां में मातमी सन्नाटा पसर गयी. वहीं मृतक के परिजनों की चीख-चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. सोमवार की सुबह में पूर्व जिप अध्यक्ष लीलावती गिरी, डॉ अनिल गिरि, शमीम अहमद खान, राजबलम पर्वत, जय राम पर्वत, लियाकत अली, डॉ शाहिद अली खान सहित दर्जनों लोगों ने डॉ गिरि के घर पहुंच कर शोक संतृप्त परिजनों को सांत्वना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें