रघुनाथपुर में पूर्व सैनिक से 49 हजार की लूट
रघुनाथपुर : स्थानीय एसबीआइ बैंक से निकासी कर घर लौट रहे पूर्व सैनिक से अपराधियों ने 49 हजार रुपये लूट लिये. इसके बाद फरार हो गये. इसके बाद जवान ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इसी दौरान किसी ने जवान को फोन कर […]
रघुनाथपुर : स्थानीय एसबीआइ बैंक से निकासी कर घर लौट रहे पूर्व सैनिक से अपराधियों ने 49 हजार रुपये लूट लिये. इसके बाद फरार हो गये. इसके बाद जवान ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इसी दौरान किसी ने जवान को फोन कर उसका तीन पासबुक छपरा के दाउदपुर में गिरे होने की जानकारी दी. इस सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मालूम हो कि थाना क्षेत्र की नरहन निवासी पूर्व सैनिक नरेंद्र सिंह यूपी के लखनऊ में एसबीआइ की बैंक में सुरक्षा गार्ड का काम करते है. उन्होंने ने बताया मंगलवार को वह एसबीआइ की मुख्य शाखा में पहुंचे. इसके बाद अपने खाते से 49 हजार रुपये की निकासी की. इसके बाद बैंक से निकल कर बाजार की मुख्य सड़क पर पहुंचे. अभी वह कुछ समझ पाते इतने बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और हाथ में मौजूद हैडबैग लेकर पश्चिम के तरफ फरार हो गये.
पूर्व सैनिक ने बताया कि मेरे एक हाथ में इलेक्ट्रिकल फैन था और दूसरे हाथ में रुपयों से भरा बैग था. यह रुपये घर के लिए कूलर व फ्रिज खरीदने के लिए निकासी किया था. जवान ने बताया कि अभी मैं पुलिस के पहुंच घटना की जानकारी दे ही रहा था कि मेरे मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले बताया कि मेरा तीन पासबुक दाउदपुर में फेंका मिला था, आकर ले सकते है. इसके पीड़ित पूर्व सैनिक ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया.
जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गयी. बता दें कि छह जून को भी थाने के निखती कला निवासी वृद्ध महिला बचिया देवी से अपराधी रुपये 50 हजार रुपये लूट लिये थे. वृद्ध अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से रुपया निकल कर एक थैला में रख कर बैंक से जैसे उतर रही थी. थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच की जा रही है. शीघ्र अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.