एमडीएम बंद रखने वाले प्रधानाध्यापकों से शो-कॉज

सीवान/महाराजगंज : मोबाइल एप के माध्यम से अप्रैल माह में जीतने भी प्रारंभिक विद्यालय में अनुश्रवण के दौरान एमडीएम बंद पाया गया है. वहां के प्रधानाध्यापकों से महाराजगंज के बीईओ ने शो-कॉज किया है. जिसमें मवि आर्य कन्या महाराजगंज, स्वामी कर्मदेवी, मवि महाराजगंज, उच्च वि शाहपुर, उमवि शिवदह, उमवि शुरविर उमवि मिश्रवलीया, प्रावि सिकन्दरपुर, प्रावि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 5:44 AM
सीवान/महाराजगंज : मोबाइल एप के माध्यम से अप्रैल माह में जीतने भी प्रारंभिक विद्यालय में अनुश्रवण के दौरान एमडीएम बंद पाया गया है. वहां के प्रधानाध्यापकों से महाराजगंज के बीईओ ने शो-कॉज किया है.
जिसमें मवि आर्य कन्या महाराजगंज, स्वामी कर्मदेवी, मवि महाराजगंज, उच्च वि शाहपुर, उमवि शिवदह, उमवि शुरविर उमवि मिश्रवलीया, प्रावि सिकन्दरपुर, प्रावि तक्किपुर, प्रावि मकतब बजरहिया, प्रावि चकमहमुदा, प्रावि मर्दनपुर, प्रावि चांदपुर, प्रावि शिवनाथ राय के टोला, नया प्रावि कपिया निजामत, नया प्रावि मनपर फलपुरा शामिल हैं.
संबंधित विद्यालय प्रधान से बीईओ ने तीन दिनों के अंदर शो-कॉज का जवाब मांगा है. बीइओ ने पूछा है कि आखिर किस कारण से एमडीएम बंद था.

Next Article

Exit mobile version